एक चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होता:- डा.लाल रत्नाकर सिंह

गोरखपुर। पशु अस्पताल के फार्मासिस्ट उग्रसेन सिंह को पशु अस्पताल के सभा कक्ष में स्वास्थ्य कर्मियों ने भावभीनी विदाई दी। वे 28फरवरी को सेवानिवृत्त हो गए हैं। पशु अस्पताल पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. लाल रत्नाकर सिंह ने कहा कि एक चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होता बल्कि सेवानिवृत्त होने के बाद समाज के प्रति उसकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। इस दौरान उन्होंने उग्रसेन सिंह को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पिपरौली के पशु चिकित्सक डा .बी के सिंह ने ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक स्वाभाविक प्रक्रिया है और इससे एक दिन सभी कर्मी को गुजरना पड़ता है लेकिन उस व्यक्ति द्वारा किए गए कार्य याद रह जाते हैं। इस मौके पर डा.नरेंद्र चौधरी, डा.डीपी सिंह,डा.आरपी सिंह, डा.निलेश, डा.सतेंद्र चौधरी,अनिल सिंह,नितेश सिंह,वरुण वर्मा वैरागी,विनय सिंह,आरपी सिंह,केपी सिंह,अविनाश सिंह,मनीष सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।