स्वामी विवेकानंद जयन्ती पर भाजयुमो जिला इकाई गोरखपुर द्वारा यंग इंडिया रन प्रतियोगिता का हुआ अयोजन

गोरखपुर। सहजनवां तहसील अंतर्गत 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयन्ती के अवसर पर गोरखपुर भाजपा युवा मोर्चा जिला इकाई द्वारा मुरारी इंटर कालेज,सहजनवां के परिसर में यंग इंडिया रन प्रतियोगिता आयोजित की गयी ।प्रतियोगिता में कुल 90 बच्चों ने प्रतिभाग किया,जिसमे प्रथम स्थान आयुष यादव, द्वितीय स्थान सौरभ गौंड, तृतीय स्थान पर पवन कुमार चौहान रहे।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य डा०धर्मेन्द्र सिंह तथा सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र,अंग वस्त्र व नगद उपहार देकर सम्मानित किया तथा अन्य 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप शील्ड व प्रमाण पत्र देकर उत्साह वर्धन किया।डा० धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि युवा की देश का भविष्य तय करते हैं, भाजयुमो द्वारा नौजवानों को "यंग इंडिया रन" खेल के माध्यम से प्रोत्साहित करना हर एक युवाओं का सम्मान बढ़ाना है।भाजयुमो के इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य युवाओं को खेल के प्रति जोड़ना है। किसी भी प्रकार के खेल का स्वस्थ शरीर के निर्माण में अहम भूमिका होता है।
विधायक प्रदीप शुक्ल ने कहा कि प्रत्येक युवाओं को किसी न किसी खेल से जुड़े रहना चाहिए। खेलेगा युवा तभी तो स्वस्थ रहेगा युवा, और स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक युवाओं को "खेल" अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीरज दुबे एवं संचालन जिला महामन्त्री दीपक सिंह ने किया।इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज किमर शुक्ला, जिला महामन्त्री डॉ० आरडी सिंह, प्रधानाचार्य मेजर साकेत, क्रीड़ाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप, पूर्व क्रीड़ाध्यक्ष शुक देव सिंह, जयराज सिंह, जिला महामन्त्री ब्रम्हानंद शुक्ल, चेयरमैन नागेंद्र सिंह, राम प्रताप सिंह, अमित पाण्डेय, राघवेंद्र सिंह, गौरव गुप्ता, महेंद्र सिंह वीरू, ब्लाक प्रमुख दिलीप कुमार यादव, चंदन पाण्डेय, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राहुल जयसवाल, राजन पाण्डेय, विकास पाण्डेय, श्वेत विकास, अनूप सिंह अनुपम, सूरज सिंह, जय त्रिपाठी, हिमांशु सिंह, सुनील निगम,यशवंत यादव,मनोज जयसवाल, जिलामन्त्री रिंकू सिंह सहित युवा मोर्चा गोरखपुर की समस्त टीम मौजूद रहे।