तहसील के जिम्मेदारों की गाड़ियों पर नहीं है हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट, साहब नहीं मानते कोई नियम-कानून

सहजनवा गोरखपुर। गोरखपुर में परिवहन विभाग से लेकर अन्य सरकारी विभागों के तमाम जिम्मेदारों के गाड़ियों पर हाई सेक्यूरिटी नंबर प्लेट अब तक नहीं लगाया गया है । यह गाड़िया तहसील से लेकर गोरखपुर तक रोज दौड़ रही है । इन पर परिवहन विभाग की नजर नही पड़ रही है ।
इसी क्रम में सहज़नवा तहसील के उपजिलाधिकारी सुरेश राय के गाड़ी पर अभी तक हाईसिक्योरिटी नम्बर प्लेट नही लग पाया है, ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि इनके अपने सरकारी विभाग की गाड़ियों पर हाई सेक्यूरिटी नंबर प्लेट कब लगेगा ? इन गाड़ियों पर हाई सेक्यूरिटी नंबर प्लेट अब तक नहीं लगा तो इनका चालान अब तक क्यों नहीं काटा गया ?
क्या परिवहन विभाग अन्य सरकारी विभाग की बिना हाई सेक्यूरिटी नंबर प्लेट वाली गाड़ियों का चालान नही करेगा या इनकी अंधेरगर्दी यूं ही चलती रहेगी ।
सरकार द्वारा किए गए वादे " सबका साथ, सबका विकास " का मजाक खुद मुख्यमंत्री के शहर की प्रशासन बना रही है, और इस जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी है । एक तरफ शासन प्रशासन, जनता द्वारा नियमों का उलंघन करने पर उनके ऊपर कड़ी कार्यवाही कर रही, वहीं दूसरी तरफ खुद प्रशासन अपने द्वारा ही बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रही है ।
इस बाबत कार्यवाहक जिलाधिकार/मुख्य विकास अधिकारी, गोरखपुर से बात करने पर उन्होंने बताया की, मामला अभी संज्ञान में नहीं है, इसकी जांच कराई जाएगी ।