गोरखपुर के युवक ने जिले का नाम किया रौशन, जॉर्डन में चल रहे एशिया बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में बनाई जगह

गोरखपुर। बनकटा निवासी गोविंद साहनी ने जॉर्डन में चल रहे एशिया बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का परचम लहरा दिया है।उन्होंने क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।10 नवंबर को सेमीफाइनल में वह कजाकिस्तान के बॉक्सर से भिड़ेंगे।
30 अक्टूबर से 13 नवंबर तक जॉर्डन में चल रहे एशिया बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोविंद साहनी भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 28 देशों के बॉक्सर इस चैंपियनशिप में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर गोल्ड लाने की कोशिश में लगे हुए हैं।
गोविंद उत्तर प्रदेश के पहले बॉक्सर हैं जो इस चैंपियनशिप में पहुंचे हैं क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल करने से भारत के नाम कांस्य पदक तय हो चुका है। अब आने वाले वक्त में यह तय होगा कि गोविंद साहनी भारत को सिल्वर या गोल्ड मेडल दिला पाते हैं या नहीं, गोविंद साहनी ने बातचीत में बताया कि वह उत्तर प्रदेश के पहले बॉक्सर है जो इस चैंपियनशिप में पहुंचे हैं।
लेकिन बॉक्सिंग उत्तर प्रदेश में उपेक्षा का शिकार है उन्हें कोई जानता तक नहीं जहां अन्य खेलों में खिलाड़ियों का भव्य स्वागत होता है वही गोविंद के शहर में लौटने पर उन्हें कोई बधाई देने वाला भी नहीं मिलता।
राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस" पर स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
सहजनवा गोरखपुर। ग्राम देईपार पिपरौली ब्लाक सहजनवाॅ गोरखपुर मे- मिशन पायरिया मुक्त अभियान के तहत निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन (राष्ट्रीय जागरूकता कैंसर दिवस) 7 नवम्बर 2022 दिन सोमवार को देईपार पिपरौली ब्लाक सहजनवाॅ गोरखपुर मे किया गया डाक्टर आशीष प्रताप मल्ल जी (दन्त व मुख कैंसर जबड़ा रोग विशेषज्ञ, लेक्चरर पूर्वांचल इंस्टीटयूट आफ डेंटल साइंस गोरखपुर) के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन हुआ जिसमें ग्राम प्रधान श्री मती मिथिलेश पांडेय जी ने कैंसर जागरूपता दिवस पर कार्यक्रम की अध्यक्षता की व संगोष्ठी/ कैंप में आये हुए चिकित्सको को धन्यवाद व इनके जागरूपता कार्यक्रम की सराहना की।
जिसमें डा अर्चना सिंह ( डेंटल सर्जन) व डा पूजा मिश्रा (डेंटल सर्जन) , सिटी डेंटल हॉस्पिटल सहजनवा, संदीप कुमार फार्मासिस्ट, शिवम श्रीवास्तव ( मेडिकल रिपंरजेटिव इंडोको रेमेडीज) , गगन सिंह (मेडिकल रिपंरजेटिव इमोफारम) नितिन कुमार डेंटल हाइजिनषट तथा अन्य डाक्टरों की टीम के द्वारा निशुल्क दन्त चिकित्सा का शिविर व चिकित्सा शिविर मे (दांतो के रख रखाओ, गुटखा खाने से मुख मे होने वाले बीमारियों एवं डेंगू,टाइटफाईड बरसात से होने वाले दाद खुजली, चर्म रोग, कुष्ठ रोगियों व सर्दी जुखाम, ब्लडपेशर, गठिया इत्यादि रोगों के बारे मे जानकारी व इनसे बचाव के बारे मे सलाह व निशुल्क दवा वितरण 367 लोगो को किया गया।
चिकित्सक डाक्टर आशीष प्रताप मल्ल ने आज राष्ट्रीय जागरूकता कैंसर दिवस पर लोगों को तंबाकू , पान मसाला, गुलमंजन,बीड़ी, सिगरेट, शराब के सेवन से होने वाली बीमारियों व कैंसर, व मुख दुर्गंध तथा मुख मे होने वाली बीमारियों के बारे मे (जैसे मसूड़ों , मुँह, गाल, जीभ, गले के अन्दर बदलाव या मुँह खोलने या खाना निगलने) बताया। डाक्टर आशीष जी ने ये भी बताया कि आज के दौर में तंबाकू को बढ़ावा देने वाली फिल्मे , ओटीटी प्लेटफार्म और गुलमंजन करने के कारण व विज्ञापनों की वजह से लोग इसके ओर आकर्षित हो रहे हैं।
तथा डाक्टर अर्चना सिंह ने प्रेगंसी के दौरान औरतों मे होनी वाले मसूड़ों व दाँतो मे होने वाले बीमारीयो के बारे जानकारी दी तथा डाक्टर पूजा मिश्रा ने बच्चों के दाँतो के बारे मे बताया , नवीन सिंह , गंगेश पांडेय( मेडिकल रिपंरजेटिव शिफला लिमिटेड) दुर्गा दत पांडे, अवनीश , गोपाल व ग्रामवासी आदि लोग सम्मिलित रहे।