×

गोरखपुर में नव निर्वाचित एमएलसी डॉ धर्मेन्द्र सिंह का जनपद में हुआ ऐतिहासिक स्वागत

गोरखपुर में नव निर्वाचित एमएलसी डॉ धर्मेन्द्र सिंह का जनपद में हुआ ऐतिहासिक स्वागत

गोरखपुर। गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ०धर्मेन्द्र सिंह के एमएलसी निर्वाचित होने के उपरान्त गोरखपुर प्रथम आगमन पर जनपद की सीमा में प्रवेश करते ही जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह और जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम के नेतृत्व में भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया, कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह स्वागत द्वार बनाये गये थे, जहाँ पर ढोल-नगाड़ों,गाजे-बाजे,पटाखों व शंख-ध्वनि के साथ पुष्पवर्षा कर फूल-मालाओं को पहनाते हुए नरेन्द्र मोदी,जेपी नड्डा,योगी आदित्यनाथ,स्वतंत्रदेव सिंह जिन्दाबाद,डॉ०धर्मेन्द्र सिंह जिन्दाबाद,भाजपा जिन्दाबाद के गगनभेदी नारे लगाये गये।


जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने कहा कि हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के हुजूम ने अपने क्षेत्रीय अध्यक्ष और नवनिर्वाचित एमएलसी डॉ धर्मेन्द्र सिंह का ऐतिहासिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया। कार्यकर्ता सैकड़ों गाड़ियों के काफिला के साथ जनपद की सीमा कसरवल चौक पर स्वागत में डटे रहे।

गोरखपुर में नव निर्वाचित एमएलसी डॉ धर्मेन्द्र सिंह का जनपद में हुआ ऐतिहासिक स्वागत

जिला इकाई द्वारा इन स्थानों पर किया गया स्वागत


भाजपा जिला इकाई द्वारा प्रमुख रूप से कसरवल चौक, भीटी रावत, सहजनवा थाना चौराहा, कालेसर जीरो प्वाइंट, बरवार, खजनी मोड़ सरैया सहित दर्जनों स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह  विधायक प्रदीप शुक्ला  जिला प्रभारी अजय कुमार गौतम डॉक्टर शत्रुघन सिंहा ब्लाक प्रमुख शशि प्रताप शिवचरण प्रसाद विमलेश पासवान नित्यानंद मिश्रा ब्रह्मानंद शुक्ला रविंद्र तिवारी आलोक तिवारी श्याम बिहारी त्रिपाठी नीतू राज राघवेंद्र प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Share this story