×

Gorakhpur news: परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों और ग्राम प्रधानों की संयुक्त बैठक संपन्न

Gorakhpur news: परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों और ग्राम प्रधानों की संयुक्त बैठक संपन्न

सहजनवा गोरखपुर।  शिक्षा व्यवस्था ठीक करने के लिए मंगलवार को ब्लाक संसाधन केंद्र पर शिक्षकों तथा ग्राम प्रधानों की एक संयुक्त मीटिंग की गई जिसके मुख्य अतिथि सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला थे। विधायक सहजनवा प्रदीप शुक्ला ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा उच्च शिक्षा की नीव होती है। राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी  बच्चों के कंधो पर होती है।इसलिए उनकी शिक्षा व्यवस्था ठीक करना हम सभी प्रबुद्ध जनों का काम है।

 


सभा के विशिष्ट अतिथि-उप जिला अधिकारी सहजनवा सुरेश राय ने कहा कि आपरेशन कायाकल्प के माध्यम से विद्यालयों की दिशा और दशा बदल की कोशिश की जा रही है, जिसमें  ग्राम पंचायत की भूमिका अहम होती है। ग्राम प्रधानों  विद्यालयों को गोद लेकर उनका विकास करने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं।

 


कार्यशाला में कई शिक्षकों ने अपने अपने विचार रखें । कार्यशाला  खंड शिक्षा अधिकारी पाली रजनीश कुमार द्विवेदी ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया और उत्कृष्ट कार्य करने वाले 48 शिक्षकों को प्रशस्ति प्रदान किया।


उक्त-अवसर पर ब्लॉक प्रमुख पाली शशि प्रताप सिंह,खंड विकास अधिकारी बृजेश यादव,प्रधान संघ के अध्यक्ष विश्वजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष भाजपा शिवचरण प्रसाद, प्रेम नारायण चौबे, पूजा सिंह,राजेश सिंह, कुलदीप सिंह, प्रभाकर सिंह, मयंक मिश्रा, अविनाश त्रिपाठी,प्रशांत पांडेय ,

विमलेश यादव,  मारकंडेश्वर नाथ चौबे ,अभिनय मद्धेशिया,विनय वर्मा, कनीज फातिमा , मुनीश यादव, राम नगीना निषाद समेत कई लोग मौजूद थे।

Share this story