Gorakhpur news: मेहनत के दम पर किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है- ब्रिगेडियर दीपेन्द्र रावत

सहजनवां गोरखपुर। एनसीसी अनुशासन तथा एकता को भावना जागृत करती है। जीवन में कोई भी काम कठिन नहीं होता। मेहनत के दम पर कोई लक्ष्य हासिल किया जा सकता हैं।
उपरोक्त वक्तव्य ब्रिगेडियर दीपेन्द्र रावल ग्रुप कमाण्डर गोरखपुर ग्रुप के हैं, वो 15 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 166 में एनसीसी कैडेट्स को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आठ दिनों में अपने प्रशिक्षण के दौरान आप द्वारा किये गये कठिन परिश्रम के पश्चात आपके व्यक्तित्व में जरूर परिवर्तन आया होगा, घर से दूर कैम्प जीवन में आपको मिलकर रहना व चलना सिखाया जाता है। यह एक अलग तरह का अनुभव होता है ।
इसके पूर्व विगत दो दिनों कैडेट्स को फायर फाइटिंग फायरिंग, समय प्रबन्धन इत्यादि के गुण सिखाये गये तथा सन्त कबीर नगर की निर्वाण स्थली मगहर की यात्रा भी कराई गई। इस अवसर पर आठ दिवसीय शिविर के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कैडेट्स को सम्मानित किया गया।
जिसमें मुख्य बेस्ट कैडेट्स तान्या श्रीवास्तव, सेंट जोसेफ डिग्री कालेज गोरखपुर, एक्सटेम्पोर में प्रथम कल्यानी निषाद महाराणा प्रताप डिग्री कालेज जंगल धूषण , स्वाती मिश्रा सेन्ट जोसेफ डिग्री कालेज गोरखपुर डिल में डेल्टा कम्पनी और लाइन एरिया में चन्द्रकान्ति रमावती देवी आर्य महिला पीजी कालेज, गोरखपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कॉन्स कमाण्डेन्ट मेजर महुआ भट्टाचार्य ने कहा कि एनसीसी प्रशिक्षण के उपरान्त सभी कैडेट्स 'ए', 'बी' व 'सी' प्रमाण-पत्र ही नहीं प्राप्त करते बल्कि एक अच्छे नागरिक भी बनते है जिसकी समाज में नितान्त आवश्यकता है।
इस अवसर पर उप कैम्प कमाण्डेन्ट लेफ्टिनेन्ट कर्नल प्रकाश वी. वी. एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेन्ट डॉ. अपर्णा मिश्रा, लेफ्टिनेन्ट दिव्या यादव, लेफिटनेन्ट सौम्यापाल, सुबेदार मेजर अरूण कुमार ठाकुर, सुवेदार मेजर सी० के० मण्डल, हवलदार विक्रम खत्री, हवलदार मोनू कुमार, नायक घनश्याम, नायक सचिन, नायक सूर्यापाल, जीसीआई कविता गुप्ता, नीता यादव, सीटीओ प्रिया सहित कई कैडेट्स रहे मौजूद।