×

गोरखपुर: छात्रा का पीछाकर छेड़खानी करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

गोरखपुर: छात्रा का पीछाकर छेड़खानी करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये व महिला सम्बन्धी अपराध के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0548/2022 धारा 354डी/509/504  भादवि थाना कैण्ट गोरखपुर से सम्बन्धित अभियुक्त अजय भारद्वाज पुत्र घुरहू भारद्वाज निवासी  बनगाई  टोला रकसड़वा  थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को दिनांक 01.08.2022 समय 00.05 बजे बालापार बैजानाथपुर थाना क्षेत्र  चिलुआताल  से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। 


संक्षिप्त विवरण - पूछताछ में अभियुक्त अजय भारद्वाज पुत्र घुरहू भारद्वाज निवासी  बनगाई  टोला रकसड़वा  थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर द्वारा बताया गया कि मैं पीड़िता को जो मेरे गांव की ही रहने वाली है उसको मैं जानता पहचानता हूँ ।

दिनांक 29.07.2022 को जब पीड़िता टेम्पू से अपने कालेज जा रही थी तो मैं इसका पीछा करते हुए गुलरिहा अपने गांव से सेन्टजोसफ कालेज तक पीछा करते हुए आया था । अभियुक्त अजय अपनी गलती की माफी मांग रहा है और भविष्य में कभी भी ऐसी गलती दुबारा नही दोहराएगा । पीडिता द्वारा छेड़खानी की बात अपने घर वालो को बतायी थी तब अजय भारद्वाज के घर और पीड़िता के घर से कहा सुनी हुई थी इस सम्बन्ध में थाना गुलरिहा मे मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।  

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता– 


अजय भारद्वाज पुत्र घुरहू भारद्वाज निवासी  बनगाई  टोला रकसड़वा  थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर  ]

गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-


मु0अ0सं0 0548/2022 धारा 354डी/509/504  भादवि थाना कैण्ट गोरखपुर

गिरफ्तारी का स्थान /समय - 


बालापार बैजानाथपुर थाना क्षेत्र  चिलुआताल/दिनांक- 01.08.2022 समय- 00.05 बजे

गिरफ्तारी की टीम-

1.    शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर 

2.    उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार राय चौकी प्रभारी जटेपुर थाना कैण्ट गोरखपुर  

3.    का0 राकेश यादव  थाना कैण्ट गोरखपुर

4.    का0 संदीप यादव थाना कैण्ट गोरखपुर

5.    का0 आनन्द कुमार थाना कैण्ट गोरखपुर

Share this story