गोरखपुर। इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के व्यापार प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश डिस्टलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष एस के शुक्ल के मार्गदर्शन में मॉक ड्रील का आयोजन किया गया ,यह मॉकड्रिल गोरखपुर जनपद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। इस मॉकड्रिल के संबंध में प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने विधिवत पत्र देकर जिला प्रशासन,स्थानीय प्रशासन एवं आस,पास के सभी उद्योगों को भाग लेने हेतु आमंत्रित किया था।
प्लांट हेड एपी मिश्रा की उपस्थिति में मॉक ड्रिल का आयोजन दोपहर को 2 बजकर 40 मिनट पर किया गया। ट्रक अनलोडिंग प्वाइंट में तैनात सुरक्षा कर्मी द्वारा बताया गया की एक टैंकर में आग लग गई है,सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी रणधीर सिंह मय टीम के साथ मौके पर पहुंच कर आग को काबू में करने हेतु अग्निशमन उपकरणों का संचालन संभाल लिया तथा सहायक प्रबंधक प्रशासन आत्मा नंद सिंह ने तुरंत आन साइट इमरजेंसी प्लान के तहत सभी विभागाध्यक्षों से बात किया और परिसर में बने एसेंबली प्वाइंट पर उपस्थित संख्याबल की गणना कराई तत्पश्चात आज की उपस्थिति से मिलान किया।
आग की सूचना पाते ही गीडा फायर अधिकारी मय स्टाफ पांच मिनट में ही पहुंच गए और इनके साथ ही सहजनवां सीएससी के डॉक्टर अखंड प्रताप मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए और सभी का प्राथमिक उपचार भी किया। तथा आग को पांच मिनट में बुझा दिया गया और सबसे पहले उसके स्रोत पर वार किया गया और चैन लिंक को तोड़ा गया। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम उपस्थित सहायक प्रबंधक प्रशासन अखिलेश शुक्ल, तकनीकी हेड शैलेश चंद,अरुण चतुर्वेदी,के एल चौहान, अजीत त्रिपाठी,बाबूराम,सुनील यादव ,सभाजीत,सत्य प्रकाश,विनोद सिंह, सहायक उपनिरीक्षक विजय पाल,दिनेश शुक्ला,विश्वजीत,जगनाथ, इत्यादि।