×

गोरखपुर: स्वास्थ्य मेलें का मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया निरीक्षण

गोरखपुर: स्वास्थ्य मेलें का मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया निरीक्षण

सहजनवा गोरखपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दुबे द्वारा विकास खण्ड पाली के सीएचसी ठर्रापार  अन्तर्गत प्रत्येक  रविवार को लगने वाले  स्वास्थ मेलें का निरीक्षण किया और संतोष जनक पाया ।


 हालांकि मौसम की खराबी के कारण मरीजों की संख्या कम दिखी । 


प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रिठुआखोर में कुछ 84 मरीज देखे गए, वहीं पी एच सी डुमरी में आने-जाने वाले रास्ते पर गांव से लेकर चिकित्सालय तक सौ मीटर  जल जमाव था,इस कारण मरीजों की संख्या  कम देखी गई। कुल 64 मरीजों का इलाज हुआ । 


सी एच सी ठर्रापार पहुंचने पर  लोगों ने सीएमओ से डाक्टरों की कमी और जननी सुरक्षा में तैनात गायनी के बारे में पूछा- तो उन्होंने कहा डाक्टरों की कमी के साथ-साथ शीघ्र सुरक्षित प्रसव के लिए गायनी की तैनाती की जाएगी यह हमारे प्राथमिकता में है ।

 उक्त- अवसर पर अधीक्षक डॉ सतीश सिंह, डॉ राजन यादव, हेमंत पाण्डेय, विनय पाण्डेय, चन्द्रसेन पाठक, सुशील शुक्ला, संगीता यादव, अंजनी कुमार, जखरुल्लाह समेत कई स्वास्थ्य कर्मी लोग मौजूद थे ।

Share this story