×

हर दिन सुबह शाम करें योग, निकट नहीं आएगा कभी कोई रोग, योग दिवस पर अपनों को दें फिट रहने का संदेश

हर दिन सुबह शाम करें योग, निकट नहीं आएगा कभी कोई रोग, योग दिवस पर अपनों को दें फिट रहने का संदेश

सहजनवा गोरखपुर। योग भारत की तरफ से पूरी दुनिया को दी गई अनमोल धरोहर है । हजारों वर्ष पहले हमारे ऋषि मुनियों ने योग का आविष्कार किया था, और उसके महत्व को पहचाना था ।

आज दुनिया भर में योग की उपयोगिता को समझा जाने लगा है । यही वजह है कि बीते कुछ सालों में दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की भी शुरुआत हो चुकी है । उक्त बातें प्रधानाचार्य मेजर साकेत जी एनसीसी कैडेटों से कही ।

हर दिन सुबह शाम करें योग, निकट नहीं आएगा कभी कोई रोग, योग दिवस पर अपनों को दें फिट रहने का संदेश


हर साल 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है । इस दिन दुनियाभर में कई तरह के आयोजन भी किये जाते हैं । और आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत कल 21 जून को पूरे भारत के लोगो को योग के प्रति और जागरूक करने के साथ साथ बहुत भव्य तरीके से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाया जाएगा ।


इसी के अंतर्गत मुरारी इंटर कालेज पर 44 बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सतीश कवर के दिशा निर्देश पर और मेजर साकेत के पर्यवेक्षण में एम.आई.सी के कुल 75 कैडेट और बी.आर.एम.आई.सी के कुल 25 कैडेटों को योग गुरु मिथिलेश यादव ने प्रशिक्षित किया।

Share this story