×

खण्ड शिक्षा अधिकारी सहजनवा ने 31 शिक्षकों को किया सम्मानित

खण्ड शिक्षा अधिकारी सहजनवा ने 31 शिक्षकों को किया सम्मानित

सहजनवा गोरखपुर। डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर 5 सितंबर को पूरे देश में शिक्षक दिवस को बड़े धूम धाम से मनाया जाता है।

इसी क्रम में सोमवार को बीआरसी सहजनवा में खण्ड शिक्षा अधिकारी सुभाष गुप्ता ने शैक्षिक स्तर उत्कृष्ट करते हुए खेल, संस्कृति, साहित्यिक व सामाजिक महत्व के मुद्दों पर बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया, सहजनवा ब्लाक के 31 शिक्षक /शिक्षिकाओ को विद्यालयों में उनके अमूल्य योगदान के लिये को सम्मानित किया गया।

उन्होंने कहा कि कहा कि सभी शिक्षक अपने कार्यावधि के दौरान पूर्ण निष्ठा से बच्चों को समय दें, ताकि उनके भविष्य का अच्छा निर्माण हो सके।


इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष गुप्ता, महेश शुक्ला कमल भास्कर, अखिलेश दीक्षित के साथ अन्य सम्मानित शिक्षक गण मौजूद रहे ।

Share this story