ATS का बड़ा खुलासा: गोरखनाथ मंदिर पर हमले का आरोपी मुर्तजा के ISIS से जुड़े तार

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर पर हमले का आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी से UP ATS द्वारा की गई पूछताछ में आतंकी संगठन ISIS के एक्टिविस्ट से सम्पर्क में होने के सबूत मिले हैं। पूछताछ केई दौरान जानकारी मिली कि मुर्तजा ने अमेरिका और यूरोपीय देशों में मौजूद आईएसआईएस से जुड़ें संगठनों और उसके समर्थकों की मदद के लिए साढ़े आठ लाख रुपये भेजे थे।
ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि UP ATS को पूछताछ में जानकारी मिली है कि मुर्तजा ने अमेरिका और यूरोपीय देशों में मौजूद आईएसआईएस से जुड़े संगठनों और उसके समर्थकों की मदद के लिए अपने बैंक अकाउंट से करीब साढ़े लाख रुपये भेजे थे।
इसके साथ ही एके-47, एम-4 कार्बाइन और दूसरे हथियारों से जुड़े वीडियो भी इंटरनेट के माध्यम से भेजे थे। UP ATS ने जांच में उसके पास से मिले लैपटॉप और मोबाइल से आईएसआईएस की आतंकी विचारधारा से जुड़े वीडियो और साहित्य बरामद किया है। आरोपी मुर्तजा बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहता था। इसी कोशिश में उसने मंदिर के दक्षिण गेट पर तैनात पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला किया था और उसकी राइफल छीनने की कोशिश की थी।