गोरखपुर में अज्ञात बदमाशों ने 27 वर्षीय युवक की गोली मारकर की हत्या
गोरखपुर। जनपद के सहजनवा थाना क्षेत्र के कोमा बाग में हम आओ आप को बाता ते चलें (भैसला) के पास गुरुवार की सुबह खून से लथपथ युवक का मिला शव। बदमाशों ने सिर में गोली मारकर हत्या की है। युवक की पहचान क्षेत्र के सीहापार निवासी 32 वर्षीय धीरेंद्र दुबे उर्फ विशाल के रूप में हुई जो जोमैटो में डिलीवरी ब्वाय था। फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे एसपी नॉर्थ जितेन कुमार श्रीवास्तव व गीडा सीओ प्रशाली गंगवार मामले की छानबीन कर रहे हैं। कोमा बाग (भैंसला) के लोग सुबह शौच के लिए गए तो देखा कि बिना नंबर की एक बाइक खड़ी और पास में 30 वर्षीय युवक का शव पड़ा है। इसकी सूचना उन्होंने डायल 112 पर दी।
घटना की जानकारी होते ही मौके प एसओ विशाल उपाध्याय मौके पर पहुंचे। जेब में मिले कागज से युवक की पहचान सीहा पार में रहने वाले वर्षीय धीरेंद्र दुबे उर्फ विशाल पुत्र कृष्ण प्रताप के रूप में हुई परिवार के लोगों ने बताया कि विशाल बुधवार की शाम को चार बजे घर से बिना बताए बाइक से निकला था। दो माह पहले कसरवल में कुछ लोगों के साथ मारपीट हुई थी। भाइयों में छोटे विशाल के पिता खेती कार्य करते हैं। वही मृतक युवक के परिवार जनों ने थाने पर अज्ञात लोगों लोगों खिलाफ तहरीरी देकर कार्रवाई की मांग की।