×

बाराबंकी में समाधान दिवस पर तहसीलदार से तंग आकर फरियादी ने की आत्मदाह करने की कोशिश

बाराबंकी के तहसील हैदरगढ़ में सीडीओ बाराबंकी की अध्यक्षता में चल रहे संपूर्ण समाधान दिवस में कानूनगो के मुंशी लाल सिंह डेंगा उर्फ सुरजीत सिंह ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया है। तहसीलदार शशि कुमार त्रिपाठी द्वारा अभद्र व्यवहार व धमकियों से पीड़ित होकर तहसील परिसर में एसडीएम कार्यालय के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। 


आग लगने की घटना देख पुलिस ने लोगों की मदद से किसी तरह आग बुझाया। लेकिन तब तक युवक के शरीर का कुछ हिस्सा जल गया था। जिसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां स्थिति गंभीर व चिंताजनक होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

आत्मदाह करने वाले युवक के पास से उसका मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद करके बयान नोट कर लिया है।


आत्मदाह करने वाले युवक की पत्नी इंदू सिंह व उसकी मां पुलिस के साथ जीप में बैठकर लखनऊ ट्रामा सेंटर पहुंची।

बाराबंकी के तहसील हैदरगढ़ में सीडीओ बाराबंकी की अध्यक्षता में चल रहे संपूर्ण समाधान दिवस में कानूनगो के मुंशी लाल सिंह डेंगा उर्फ सुरजीत सिंह ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया है।

Share this story