Barabanki News: बाराबंकी के त्रिवेदीगंज में ट्रेन से टकराया गोवंश, घायल अवस्था में रेलवे ट्रैक पर ही पड़ा रहा, लापरवाह प्रशासन
Updated: Nov 23, 2022, 18:50 IST1669209634452
बाराबंकी के त्रिवेदीगंज ब्लॉक थाना अंतर्गत लोनी कटरा के पास सुबह एक गोवंश ट्रेन से टकरा गया। जिससे उसे काफी अत्यधिक चोट आई हुई है। लेकिन अभी तक वह गोवंश उसी रेलवे ट्रैक के पास ही घायल अवस्था में पड़ा हुआ है।
गोवंश के घायल की सूचना रेलवे विभाग को दी गयी और मौके पर डॉक्टर आये उसका इलाज किये लेकिन वो गोवंश घायल अवस्था में वहीं पड़ा हुआ है।
रेलवे विभाग या पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक उसे रेलवे ट्रैक के पास से हटाया नहीं गया है। आखिर क्या पुलिस को किसी बड़े हादसे का इंतजार है।