×

अमेठी पुलिस ने साढ़े आठ किलो कछुए की खाल व अवैध असलहे के साथ तीन को किया गिरफ्तार

अमेठी पुलिस ने साढ़े आठ किलो कछुए की खाल व अवैध असलहे के साथ तीन को किया गिरफ्तार

अमेठी। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़  हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 05.05.2022 को उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार वर्मा एसओजी प्रभारी अमेठी मय हमराही व उ0नि0 राकेश सिंह थानाध्यक्ष जायस मय हमराही द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर 03 अभियुक्त 1.शत्रुघन उर्फ शत्रोहन कंजड़ पुत्र बाबूलाल 2.अशोक कंजड़ पुत्र बाबूलाल 3.पन्नी पत्नी अमर सिंह निवासीगण ग्राम गांधीनगर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी को कासिमपुर हाल्ट के पास से समय करीब 08:45 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त शत्रुत्रन उर्फ शत्रोहन के कब्जे से 03 किग्रा0 कछुए की खाल व 01 अदद तमंचा, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, अभियुक्त अशोक कंजड़ के कब्जे से 03 किग्रा0 कछुए की खाल, अभियुक्ता पन्नी के कब्जे से 02 किलो 500 ग्राम कछुए की खाल बरामद हुआ । थाना जायस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों में से अशोक कंजड़ ने बताया कि हम लोगो का एक संगठित गिरोह है । हम लोग कछुओं को पकड़ कर लाते हैं तथा उन्हे मारकर गरम पानी में उबाल कर तैयार करके बेंच देते हैं। थाना जायस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Share this story