×

यूपी में घरों से मवेशी चुराने वाले गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार

घरों से मवेशी चुराने वाले गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार

मिर्जापुर। घरों से मवेशी चुराने वाले गिरोह के 11 सदस्यों को मड़िहान पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार को चुनरी बंधा के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से दो तमंचा, कारतूस, बोलेरो व पांच हजार रुपये बरामद हुए। अभियुक्त जिले के लालगंज व मध्यप्रदेश के निवासी हैं। जिले के ग्रामीण इलाकों में लगातार मवेशी चोरी की घटना हो रही थी। चोर घरों व मड़हे में बंधे मवेशी को चुरा ले जाते थे।पुलिस मवेशी चुराने वालों की तलाश में जुटी थी। मड़िहान व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि मड़िहान के चुनरी बंधा के पास से कुल चोरी की योजना बना रहे हैं।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से दो बोलेरो, दो तमंचा, कारतूस व पांच हजार रुपये बरामद हुए। पुलिस ने अभियुक्त मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला के सरवानी दरवाजा निवासी सदश खां उर्फ बचवा खां, सवद खां, असल खां, शखत खां, चांदमारी निवासी निकलीस खां, इनायत खां, युसुफ खां, मथुरापुरा निवासी बाले खां उर्फ एकलाक खां, लालगंज थाना क्षेत्र के पतलुखी गांव निवासी जितेंद्र कुमार यादव उर्फ लाला, बनकट गांव निवासी सेराज शेख, बसहीं कला निवासी विनोद कोल के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वें विभिन्न थाना क्षेत्रों से बोलेरो से बकरी चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। 29 सितबंर को मड़िहान के दांती गांव से बकरी चोरी की थी।

वहीं दो अक्तूबर को लालगंज व 14 नवंबर को हलिया से बकरी चुराया था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रमेश प्रसाद, एसओजी प्रभारी विनोद कुमार यादव, राजेश यादव, वीरेंद्र सरोज, राज सिंह राणा, संदीप राय, अजहर खां, सन्तोष सिंह यादव, रमाशंकर, मनीष कुमार सिंह, अजय यादव, नितिन कुमार सिंह, आशुतोष सिंह, मिथिलेश यादव रहे।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

Share this story