भारत में इन 4 जगहों पर रहने के नहीं लगता कोई शुल्क, खाने से लेकर ठहरने तक सब कुछ मुफ्त

ज्यादातर लोगों को घूमना-फिरने का बड़ा शौक होता है, मतलब ऐसे लोग को महीने में दो से तीन बार आप कोई अच्छी जगह ले जाओ बस दिल खुश हो जाता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो घूमने के साथ-साथ ठहरने की भी अच्छी व्यवस्था देखते हैं,
तो कुछ ऐसे भी होते हैं जो पैसे बचाने पर विश्वास रखते हैं। अगर आप पैसे बचाने वाली लिस्ट में आते हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आश्रम लेकर आएं हैं, जो रहने के लिहाज से एकदम फ्री हैं।
जी हां, यही नहीं, इन आश्रमों में आपको खाना-पीने भी फ्री में दिया जाएगा। तो चलिए फिर देर किस बात, जिस भी जगह जाएं, तो इन आश्रमों को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें। क्या पता आपका पैसा इस तरह कुछ बच जाएं।
अगर किसी घूमने के शौकीन से आप पूछें कि तुम कभी ऋषिकेश गए हो तो उसका जवाब शायद ही न होगा। ऋषिकेश उत्तराखंड की सबसे प्रसिद्ध जगह है, यहां आए दिन हजारों-लाखों में लोग घूमने-फिरने के लिए आते हैं।
ऐसे में अगर आप ऋषिकेश घूमने के लिए आ रहे हैं, और ठहरने के लिए कोई सस्ती जगह देख रहे हैं या फिर फ्री की जगह देख रहे हैं, तो भारत हेरिटेज सर्विसेज जरूर आएं। यहां रुकने और खाने-पीने के लिए आपको कोई पैसे नहीं देने पड़ेंगे।
ये संस्था फ्री में लोगों को फ्री सर्विस देती है, बस इसके बदले में आपको यहां कुछ वॉलिंटियर का काम करना होगा।
श्री रामनाश्रामम, तिरुवन्नामलई - Sri Ramanasramam
दक्षिण-भारत के तमिलनाडु शहर में करीबन हर दिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए आते हैं। ऐसे में अगर आप तमिलनाडु की तिरुवन्नामलई की पहाड़ियों पर घूमने के लिए जा रहे हैं, तो यहां मौजूद श्री रामनाश्रामम में फ्री में रुक सकते हैं।
ये प्रसिद्ध आश्रम श्री भगवान मंदिर के लिए जाना जाता है। कहते हैं जो भी श्री भक्त यहां ठहरते हैं या घूमने के लिए पहुँचते हैं, उनसे किसी भी तरह का पैसा नहीं लिया जाता। यहां आने से पहले आपको सूचित करना होगा।
गुरुद्वारा मणिकरण साहिब - Gurudwara Sahib Manikaran
भारत के हिमाचल और उत्तराखंड राज्य में हर रोज हजारों की संख्या में लोग घूमने के लिए आते हैं। ऐसे में अगर आप भी आने वाले समय में हिमाचल की मणिकर्ण जगह पर घूमने आ रहे हैं, तो यहां मौजूद गुरुद्वारा मणिकरण साहिब में फ्री में रुक सकते हैं।
यहां ठहरने या खाने-पीने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। कहते हैं सुबह-शाम यहां लंगर लगाया जाता है, यहां कोई भी खाने के लिए आ सकता है।
परमार्थ निकेतन - Parmarth Niketan
जी हां, परमार्थ निकेतन भी फ्री में रुकने के लिए बढ़िया जगह है, यहां आप फ्री में रुक सकते हैं और फ्री में खा भी सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें, ये आश्रम किसी और जगह नहीं बल्कि ऋषिकेश में ही स्थित है।
इस आश्रम में आप फ्री में भी योग क्लास ले सकते हैं। हालांकि, कहते हैं यहां रुकने के लिए कुछ समाज सेवा भी करनी पड़ती है, जैसे गार्डिंग करना, सफाई-सफाई करना।