×

गुजरात यूनिवर्सिटी: कॉलेज व यूनिवर्सिटी के एग्जाम रद्द

गुजरात यूनिवर्सिटी: कॉलेज व यूनिवर्सिटी के एग्जाम रद्द

कोरोना के चलते गुजरात सरकार ने यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है। गुजरात सरकार ने मौजूदा हालात में राज्य के करीब 9.50 लाख अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा प्रमोट करने का फैसला किया है। मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने मंत्रिमंडल के सदस्यों व शिक्षाविदों के साथ चर्चा के बाद राज्‍य के सभी सरकारी, गैर-सरकारी व अनुदानित विश्‍वविद्यालय व कॉलेज में चालू शैक्षणिक सत्र के साढ़े 9 लाख छात्र और छात्राओं को मेरिट बेस्‍ड प्रोग्रेशन देने का एलान किया।  
फैसले की जानकारी देते हुए गुजरात सीएम ऑफिस ने ट्वीट कर कहा, '9.50 लाख छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत देते हुए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को मेरिट बेस्ड प्रोग्रेशन देने का फैसला किया है। राज्य की सभी सरकारी और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज पर यह फैसला लागू होगा। मेडिकल और पैरा-मेडिकल कोर्सेज पर यह फैसला लागू नहीं होगा।'

सूबे में मेडिकल और पैरा-मेडिकल पाठ्यक्रमों के अलावा यूजी के दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है और इन सभी सेमेस्टर के छात्रों को उनकी योग्यता के हिसाब से प्रगति देने का फैसला लिया है। ये सभी सेमेस्टर के विद्यार्थी अगली कक्षाओं में बिना परीक्षा के ही प्रमोट होंगे

इसके पहले गुजरात में 9वीं से 11वीं तक के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा प्रमोट करने का फैसला लिया जा चुका है। गुजरात बोर्ड ने 9वीं 10वीं व 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 10 अंक तक ग्रेस मार्क्स देने का अधिकार स्कूल प्रिंसिपल्स को दिया है। हालांकि इनकी मार्कशीट पर लिखा होगा कि 'कोविड-19 के कारण परीक्षाएं नहीं हुईं थीं।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

Share this story