Nokia का double स्क्रीन वाला सबसे सस्ता फ़ोन हुआ लांच, कीमत मात्र 4699 रुपये, अभी खरीदें फ़ोन

अगर आप भी एक 4G फोन खरीदने की सोच रहे है और आपका बजट कम है तो आपके लिए आज हम एक बेस्ट ऑप्शन लेकर आए है। दरअसल, Nokia ने बाजार में Nokia 2660 Flip फोन पेश किया है।
यह मोबाइल फोन 3 कलर कॉन्बिनेशन में बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसमें Unisoc T107 प्रोसेसर दिया गया है जिसे 48 एमबी रैम और 128 एमबी इंटरनल स्टोरेज होगी। स्टोरेज को ग्राहक माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ा सकते हैं।
Nokia 2660 Flip की कीमत
भारत में Nokia 2660 Flip 40 एमबी रैम और 128 एमबी इंटरनल स्टोरेज के वेरिएंट की कीमत 4,699 रूपये है। यह मोबाइल फोन ग्राहकों को ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में मिलेगा। बता दें मोबाइल फोन निर्माता कंपनी NOKIA ने Flip फ़ोन इस साल जुलाई में पेश किए थे। कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में Nokia 2660 Flip को भारत में छोड़कर चुनिंदा मार्केट में लांच किया था।
मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशन
Nokia 2660 Flip में डुअल सिम आता है, जो 4g को सपोर्ट करता है। इस मोबाइल फोन में QVGA रेजॉलूशन के साथ 2.8 इंच का प्राइमरी डिस्प्ले और QQVGA रेजॉलूशन के साथ 1.77 इंच का डिस्प्ले है. यानी इस मोबाइल फोन में आपको डबल स्क्रीन देखने को मिलेगी।
Nokia 2660 Flip Unisoc T107 प्रोसेसर के साथ आता है जिसमें 48एमबी रैम और 128एमबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। ग्राहक स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ा सकते है। मोबाइल फोन के रियर साइड में एलईडी फ्लैश के साथ 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Nokia 2660 Flip फोन 4G सिम पर मैक्सिमम 24.9 दिनों का स्टैंडबाई टाइम दे सकता है और मैक्सिमम 6.5 घंटे का टॉकटाइम देता है।
मुख्य जानकारी
डिस्प्ले- 2.80 इंच
फ्रंट कैमरा- नहीं
रियर कैमरा- हां
रैम- 128एमबी
स्टोरेज- 48एमबी
बैटरी क्षमता- 1450 एमएएच
ओएस सीरीज-30