×

Boat ने अद्धभुत फीचर्स से लैस दो नई प्रीमियम क्वालिटी स्मार्टवॉच मार्केट में किया लॉन्च...

boAt launched smartwatch in the market: boAt ने दो नई प्रीमियम क्वालिटी स्मार्टवॉच पेश, अद्धभुत फीचर्स से लैस

boAt launched smartwatch in the market: इस कड़ी में दो स्मार्टवॉच को मार्केट में लाया गया है। बात करें कीमत की तो ग्राहक lunar connect pro को मात्र 10,999 रूपये की कीमत में खरीद सकते है। वहीं इस सरीज के दूसरे वेरिएंट lunar call pro को ग्राहक 6,990 रूपये में खरीद सकते है। ग्राहक कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट से वॉच की खरीदी कर सकते है।

 

 Boat कंपनी ने भारतीय मार्केट में दो नई स्मार्टवॉच एक lunar connect pro और lunar call pro को मार्केट में लॉन्च कर डाला है। कंपनी एक के बाद एक शानदार स्मार्टवॉच को मार्केट में उतार रही है।

 

 

इस बार प्रीमियम वॉच की खरीदी करने वाले ग्राहको के लिए कंपनी ने मार्केट में स्मार्टवॉच को उतारा है। आइए जानते है इसकी कीमत और अन्य जानकारी

 

 

boAt Premium Smartwatch 

 

इस कड़ी में दो स्मार्टवॉच को मार्केट में लाया गया है। बात करें कीमत की तो ग्राहक lunar connect pro को मात्र 10,999 रूपये की कीमत में खरीद सकते है। वहीं इस सरीज के दूसरे वेरिएंट lunar call pro को ग्राहक 6,990 रूपये में खरीद सकते है। ग्राहक कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट से वॉच की खरीदी कर सकते है।

 

 

बात करें डिस्काउंट की तो इंट्रोडक्ट्री प्रोडक्ट के रूप में lunar connect pro  को 3,499 रूपये में मार्केट में बेचा जा रहा है। ग्राहक चार कलर ऑप्शन मैटेलिक ब्लैक, चारकोल ब्लैक, डीप ब्लू, चेरी ब्लॉसम कलर ऑप्शन में खरीदी कर सकते है।

 

 

Smartwatch स्पेसिफिकेशन

कंपनी की ये वॉच इंडस्ट्री की पहली स्मार्टवॉच है जिसे स्टूडियो और सेंसएआई टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है।

 

1.39 का एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन वॉच में देखने को मिलेगा।

 

स्ट्रैप में ग्राहक को प्रीमियम फील एक्सपीरिएंस देने की कोशिश की है।

 

ब्लूटूथ कॉलिंग और इन बिल्ट माइक जैसी फीचर्स सुविधा वॉच में पेश की है।

 

260 mAh का बैटरी पैक देखने को मिलेगा इस बैटरी पैक के साथ एक बार चार्ज करने पर ग्राहक 15 दिन तक इसका इस्तेमाल कर सकता है।

Share this story

×