×

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में लड़की ने पापा का अकाउंट कराया खाली, आप भी हो जाइए सावधान

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में छात्रा ने पापा का अकाउंट कराया खाली, जानिए कैसे हुआ ये स्कैम

A student has followers on Instagram: मुंबई के गोरेगांव ईस्ट में रहने वाली एक 16 साल की छात्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में अपने पिताजी के अकाउंट से 55,000 रुपये ठगों के हवाले कर दिए।

 

A student has followers on Instagram: फैन फॉलोइंग, लाइमलाइट और ट्रेंडिंग में आज हर कोई रहना चाहता है। छोटे-छोटे स्कूली बच्चे भी अपने फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल मजबूत करना चाहते हैं। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप इंस्टाग्राम पर आजकल लोग अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए काफी कुछ ट्राई करते हैं अगर आप भी इंस्टाग्राम यूज करते हैं तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें क्योंकि ऐप पर एक मायावी खेल चल रहा है।

 

 

 असल में, मुंबई के गोरेगांव ईस्ट में रहने वाली एक 16 साल की छात्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में अपने पिताजी के अकाउंट से 55,000 रुपये ठगों के हवाले कर दिए। 

 

 

पुलिस के मुताबिक, छात्रा का अकाउंट उसके पिताजी के मोबाइल फोन में बना था और वह उसी फोन से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट चलाती थी. एक दिन उसे सोनाली सिंह नाम की लड़की की तरफ से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई जिसके बाद सोनाली ने उसे फॉलोअर्स बढ़ाने की बात कही।

 

 

सोनाली ने लड़की से कहा कि उसके अकाउंट पर 50,000 से ज्यादा फॉलोअर्स आ सकते हैं लेकिन इसके लिए उसे कुछ पैसे देने होंगे। फॉलोअर्स का नाम सुनते ही छात्रा खुशी से पागल हो गई और उसमें पिताजी के अकाउंट से पैसे लेकर सोनाली के अकाउंट में पहले 600 रुपये ट्रांसफर किए। इस पर सोनाली ने कहा कि इतने में केवल 10,000 फॉलोअर्स मिलेंगे।

 

 

सोमवार को जब छात्रा को एहसास हुआ कि फॉलोअर्स नहीं बड़े हैं तो उसने सोनाली से पैसे लौटाने को कहा लेकिन सोनाली ने बैंक प्रॉब्लम बताकर छात्रा से कहा कि वो अपने पिताजी के अकाउंट से बचे हुए पैसे भी ट्रांसफर कर दें ताकि वह एक साथ सारे पैसे वापस कर पाए।

 

इस पर छात्रा ने यकीन कर लिया और 8 ट्रांजैक्शन कर छात्रा ने सोनाली के अकाउंट में 55,128 रुपये डाल दिए। जब छात्रा के पिता को ये बात पता चली तो उन्होंने फौरन पुलिस में एक अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज की और पूरा मामला पुलिस को बताया। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है और यूपीआई आईडी को ट्रैक किया जा रहा है।

इंस्टा पर कभी न करें ये गलती

सोशल मीडिया ऐप पर फ्रॉड करने का ये बेहद कॉमन तरीका है जहां लोग फॉलोअर्स बढ़ाने की बात अलग-अलग तरह से करते हैं। हर कोई चाहता है कि उसके फॉलोअर्स बढ़ जाए इसलिए वो आसानी से इस लालच में आ जाता है और अपनी निजी जानकारी अननोन व्यक्ति को दे बैठता है।

 हमेशा ध्यान रखें कि मेहनत के अलावा फॉलोअर्स बढ़ाने का कोई सही तरीका नहीं है अगर आप ऐप पर अपना टैलेंट या स्किल्स दिखाकर फॉलोअर्स गेन करते हैं तो ये सबसे सही और सुरक्षित तरीका है।

 ध्यान रखें, कभी भी अपनी निजी जानकारी किसी भी व्यक्ति को न बताएं सोशल मीडिया ऐप्स का समझदारी और सतर्क रहकर इस्तेमाल करें. 

Share this story

×