Vodafone का बड़ा धमाका ऑफर, 4G यूजर्स को दे रहा हैं 2400 रुपये का बंपर कैशबैक, जाने कैसे मिलेगा लाभ?
Vodafone's big bang offer, 4G users are giving bumper cashback of Rs 2400, know how you will get benefits?
2022 में ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर्स 5th जनरेशन नेटवर्क या 5G तकनीक की ओर बढ़ रही है। हालांकि, भारत में दूरसंचार कंपनियां अभी भी 2जी यूजर्स को सेवाएं ऑफर करने को लेकर चिंतित हैं। आज भी भारत में करोड़ों 2जी नेटवर्क यूजर्स हैं।
इसी बड़ी वजह है 4g स्मार्टफोन की कीमत, जिसकी वजह से अभी भी ऐसे काफी यूजर्स हैं जो 2g से 4g नेटवर्क पर नहीं बढ़ पाए हैं| ऐसे यूजर्स को 4g नेटवर्क का इस्तेमाल करने के लिए Vodafone Idea एक मजेदार ऑफर लेकर आई है |
कंपनी यूजर्स को 4g खरीदने पर हर महीने 100 रुपये का कैशबैक दे रही है, जो कुल मिलाकर सार 2400 रुपये हो जाता है| जानकारी के मुताबिक, वाडोफोन यूजर्स 30 जून, 2022 तक इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं| यहां जाने कैसे काम करेगी ये स्कीम।
ऐसे मिलेगा 2400 रुपये का कैशबैक
यह ऑफर केवल 2जी से 4जी डिवाइस में शिफ्ट करने वाले यूजर्स के लिए लागू है और पहले से ही वीआई (VI Prepaid Plan) यूजर है। साथ ही, आपको वीआई ऐप के अंदर मिलने वाले 100 रुपये के कैशबैक (VI Cashback) कूपन की वैलिडिटी केवल 30 दिनों की है।
इसलिए, आपको हर 30 दिनों में किसी न किसी तरह के रिचार्ज के लिए इन वाउचर का इस्तेमाल करते रहना होगा नहीं तो आपको ऑफर नहीं मिलेगा। अगर आप भी 2जी ग्राहक हैं और 4g नेटवर्क पर स्विच करना चाहते हैं तो आप इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके ये काम कर सकते हैं|
अगर आप 2जी सर्विस वाले स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो सबसे पहले आपको 4जी फोन में अपग्रेड करना होगा।
अगर आप एक एलिजिबल कस्टमर हैं, तो आपको वीआई से एक मैसेज रिसीव होगा|
299 रुपये या उससे ज्यादा का अनलिमिटेड पैक लेतें है तो आपको लगातार 24 महीने तक हर महीने 100 रुपये कैशबैक मिलेगा|
आपको VI ऐप डाउनलोड करना होगा जहां आपको My Coupons सेक्शन में अपने Rs 100 x 24 मासिक कैशबैक कूपन दिखाई देगा|
299 रुपये और उससे ज्यााद के अनलिमिटेड प्लान के अगले 24 रिचार्ज के लिए 100 रुपये मंथली कैशबैक कूपन का लाभ उठा सकेंगे।
आपको बता दें की ये ऑफर केवल प्रीपेड यूजर्स को दिया जा रहा है| इसलिए अगर आप कंपनी से 100 रुपये कैशबैक रिसीव करना चाहते हैं तो प्रीपेड से पोस्टपेड पर स्विच न करें।
फिर, अगले 24 महीनों के लिए 299 रुपये और उससे ज्यादा का प्रीपेड प्लान के साथ रिचार्ज करना बंद न करें नहीं तो ऑफर हटा दिया जाएगा।