×

OMG! अब भारत में Android users नहीं चला पाएंगे Whatsapp, वाट्सएप ने बंद किया एंड्रॉयड यूजर्स एकाउंट

OMG! अब भारत में एंड्रॉयड यूजर्स नहीं चला पाएंगे Whatsapp, यूजर्स में मची खलबली 

OMG! Now Android users will not be able to run Whatsapp in India, there is a panic among the users


व्हॉट्सएप ने जून, 2022 के दौरान 22 लाख से अधिक भारतीयों के खातों पर प्रतिबंध लगाया है।

 

 

Meta के स्वामित्व वाले संदेश मंच ने उपयोगकर्ताओं से प्राप्त शिकायतों के आधार पर और उल्लंघनों का पता लगाने के लिए अपने स्वयं के तंत्र के माध्यम से यह कार्रवाई की है। 

 

 

कंपनी ने इससे पहले मई में 19 लाख, अप्रैल में 16 लाख और मार्च में 18.05 लाख खातों पर प्रतिबंध लगाया था।

 

 

पिछले साल लागू हुए नए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के तहत, बड़े डिजिटल मंच (50 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं वाले) को हर महीने अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करना, प्राप्त शिकायतों और की गई कार्रवाई के विवरण का उल्लेख करना अनिवार्य है।

व्हॉट्सएप के प्रवक्ता ने ताजा मासिक रिपोर्ट में कहा, ‘‘कंपनी ने जून माह के दौरान 22 लाख खातों को बंद किया।’’

 

इसके अलावा कंपनी ने उन WhatsApp अकाउंट्स भी कार्रवाई की है जो भारतीय कानून का उल्लंघन कर रहे थे। वॉट्सऐप की कंडीशन्स ना मानने वाले अकाउंट्स भी कार्रवाई की गई। 

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

 वॉट्सऐप के एक स्पोक्सपर्सन ने बताया कि एब्यूज रोकने और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सर्विस देने में वॉट्सऐप इंडस्ट्री लीडर है। 

 सालों से वो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, दूसरे स्टेट ऑफ आर्ट टेक्नोलॉजी, डेटा साइंटिस्ट और एक्सपर्ट्स में इनवेस्ट कर रहे हैं। 

कंपनी का दावा इससे यूजर्स को वॉट्सऐप प्लेटफॉर्म पर सेफ रखा जाता है।  IT Rules 2021 के अनुसार कंपनी ने जून 2022 की रिपोर्ट रिलीज कर दी है। 

WhatsApp कैसे करता है अकाउंट को बैन?

प्लेटफॉर्म को किसी फ्रॉडलेंट एक्टिविटी से बचाने के लिए वॉट्सऐप कई तरह के सेफ्टी फीचर्स को यूज करता है।  

कंपनी का दावा है इसके लिए इसके पास इंजीनियर्स, डेटा साइंटिस्ट, एनालिस्ट, रिसर्चर और एक्सपर्ट्स की टीम है। 

 किसी यूजर से मिली शिकायत के आधार पर ये अकाउंट पर एक्शन लेता है।

वो अकाउंट और कंटेंट की जांच करता है और उसके बाद अकाउंट को ब्लॉक किया जाता है। यूजर अपने स्तर से भी किसी गलत अकाउंट को रिपोर्ट या ब्लॉक कर सकते हैं। 

Share this story