×

कल से बदल सकता है झारखंड में मौसम का मिजाज, 9 से 12 जनवरी तक कई जिलों में होगी बारिश

कल से बदल सकता है झारखंड में मौसम का मिजाज, 9 से 12 जनवरी तक कई जिलों में होगी बारिश

रांची | झारखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल सकता है, मौसम विभाग की मानें तो नौ से 12 जनवरी तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश हो सकती है. जिससे तापमान घटेगा और ठंड बढ़ेगी. पश्चिमी विक्षोभ, राजस्थान से उठे साइक्लोनिक सर्कुलेशन और उत्तर से आ रही हवा के कारण आठ जनवरी से एक बार फिर झारखंड के मौसम में बदलाव हो सकता है. इस दौरान नौ से 12 जनवरी तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार, सात जनवरी को सुबह में धुंध रहेगी, जिसके बाद धीरे-धीरे मौसम साफ होगा. वहीं, आठ जनवरी को बादल छाये रह सकते हैं. नौ जनवरी को दोपहर बाद से रांची सहित पलामू, गढ़वा, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, लातेहार, चतरा, रामगढ़ आदि कई इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

Share this story