×

Kedarnath Yatra Stopped: भारी बारिश से केदारनाथ यात्रा पर लगा ब्रेक, CM ने संभाला मोर्चा

Kedarnath Yatra Stopped: भारी बारिश से केदारनाथ यात्रा पर लगा ब्रेक, CM ने संभाला मोर्चा

उत्तराखंड में भारी बारिश को देखते हुए केदारनाथ यात्रा रोक (Kedarnath Yatra Stopped) दी गई है. रुद्रप्रयाग के जिला मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित ने रविवार को कहा कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश के बीच, सोनप्रयाग में केदारनाथ यात्रा अगले आदेश तक रोक दी गई है. गौरीकुंड से लेकर केदारनाथ (Kedarnath Yatra Update) तक तेज बारिश हो रही है.

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि ‘रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश के कारण यात्रा सोनप्रयाग में रोक दी गई है.’ इससे पहले सुबह 8 बजे तक कुल 5828 यात्री सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए रवाना हुए थे.

बता दें कि भारी बारिश के कारण पूरे प्रदेश से सड़कों के बंद होने सहित नुकसान की तस्वीरें लगातार सामने आ रही है.

इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोर्चा संभाल लिया है. CM पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम पहुंचे. सीएम ने अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी तरह अलर्ट रहने का आदेश दिया है. गौरतलब है कि देहरादून में बारिश से 9 सड़कें ब्लॉक हो गई हैं. एक स्टेट हाईवे और नौ ग्रामीण सड़कों पर मलबा भर गया है.

प्रदेश में मॉनसून ने दस्तक देते ही तबाही मचा दी है. जगह-जगह भारी बारिश से आफत आ गई है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा है कि ‘रविवार से देहरादून समेत सात जनपदों में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया किया गया है.’

कई मार्गों के बंद होने से लोगों को आवाजाही में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह से जारी भारी बारिश के कारण देहरादून एयरपोर्ट पर हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है. वहीं उत्तरकाशी के पुरोला के कंडियाल गांव में आकाशीय बिजली गिरने से चार व्यक्ति के गंभीर रूप से झुलसने की खबर है.

इसमें एक युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. यह घटना तब हुई जब सभी खेतों में धान रोपाई का काम कर रहे थे. मृतक की पहचान अभिषेक (20) पुत्र धीरज पाल निवासी कंडियाल गांव के रूप में हुई है.

Share this story

×