×

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था Sex Racket, पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में महिलाओ को पकड़ा

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था Sex Racket, पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में महिलाओ को पकड़ा

देहरादून। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने उत्तराखंड के देहरादून में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है।

डालनवाला थाना पुलिस, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और एक NGO को साथ लेकर यह एक्शन लिया है। जिसके बाद स्पा सेंटर से 11 महिलाएं और दो ग्राहक को पकड़ा गया है।

इस सेंटर का संचालन और प्रबंधन दो महिलाएं कर रही थीं।

AHTU इंचार्ज मनमोहन नेगी ने जानकारी दी कि स्पा सेंटरों में आए दिन सेक्ट रैकेट चलाए जाने की शिकायतें मिलती है।

उन्होंने बताया कि वर्ड ट्रेड टावर हाथीबड़कला स्थित स्पा कैशल पर रेड मारी गई। इस दौरान यहां दो ग्राहकों संग युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिलीं।

मौके से विवादित सामग्री भी बरामद हुई।

इन 9 युवतियों में एक यूएसनगर और बाकी 8 देहरादून की रहने वाली हैं।

पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी। साथ ही, गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ डालनवाला थाने में मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़े:-

Bold Web Series: इन 5 वेब सीरीज को देख भूल जाएंगे XXX फ़िल्म, एडल्ट सीन की है भरमार, कमरे की कुंडी लगाकर ही देखें

Bold Web Series: इन 5 वेब सीरीज को देख भूल जाएंगे XXX फ़िल्म, एडल्ट सीन की है भरमार, कमरे की कुंडी लगाकर ही देखें

आश्रम 3 तो आप सबने देखी ही होगी। अगर नहीं तो उसकी बोल्डनेस के किस्से तो जरूर सुने होंगे। आश्रम-3 की बोल्डनेस का तो हर कोई दीवाना है लेकिन आज हम आपको इससे भी बोल्ड सीरीज के नाम बताने वाले है। जिसे बच्चों को नहीं देखना चाहिए। आप इन वेब सीरीज जो MX Player (एमएक्स प्लेयर) पर आसानी से घर बैठे देख सकते हैं।

आश्रम 1-2 सीजन

 

आश्रम 3 तो सिर्फ ट्रेलर है। इससे पहले इस सीरीज के दोनों सीजन में जबरदस्त बोल्डनेस परोसी गई है। ‘आश्रम’ का पहला और दूसरा सीजन इतना ज्यादा बोल्ड है कि इसे आप अकेले में ही देख सकते हैं।

मस्तराम

रानी चटर्जी ने 'मस्तराम' सीरीज में दिए कई बोल्ड सीन्स, Photos हुईं फैंस के  बीच वायरल

अगर आप सीरीज के शौकीन हैं तो मस्तराम की कहानियां तो आपने बहुत सुनी होंगी। अब आप देखकर भी इस कहानी का लुफ्त उठा सकते हैं। इस वेब सीरीज में भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस रानी चटर्जी हैं। रानी ने वेबसीरीज मस्तराम में बोल्ड सीन देकर सभी को चौंका दिया था। इस सीरीज को अकेले में ही देखें।

हेलो मिनी

बोल्ड वेब सीरीज की बात हो और हेलो मिनी का नाम न आए ऐसा हो ही नहीं सकता। हेलो मिनी को हिट कराने के लिए एक्ट्रेस ने बोल्डनेस कोई कमी नहीं छोड़ी है। इस वेब सीरीज में प्रिया बनर्जी ने मुख्य भूमिका निभाई, जिन्होंने अपनी हॉट और दिलकश अदाओं से दर्शकों को बेकाबू कर दिया था। इसमें अर्जुन अनेजा और गौरव चोपड़ा जैसे एक्टर्स हैं।

कैम्पस डायरीज

Campus Diaries (TV Series 2022– ) - IMDb

यंगस्टर्स के लिए एक बेहतरीन सीरीज है। अगर आप कॉलेज के स्टूडेंट हैं और रोमांस के साथ हल्की फुल्की कॉमेडी का मजा लेना चाहते है तो कैम्पस डायरीज देख सकते है। बेहद ही मजेदार ये सीरीज 6 छात्रों की कहानी है। इस सीरीज में आपको कॉमेडी के साथ-साथ बोल्ड सीन्स देखने को मिलेगी।

रूहानियत

बोल्डनेस से थोड़ा हटकर अगर रोमांटिक फिल्मो के शौकीन हैं तो आप रूहानियत देख सकते हैं। प्रीशा और सावीर की कहानी जिसमें प्यार भी है और तकरार भी। अर्जुन बिजलानी ने इस सीरीज में मेल लीड रोल प्ले किया। इसके अलावा इसमें युविका चौधरी, अमन वर्मा और कनिका मान जैसे चेहरे भी हैं।

Share this story