×

PM Modi Bikaner Visit: बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा आज

PM Modi Bikaner Visit: बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा आज

Rajasthan News: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार राजस्थान के बीकानेर के दौरे पर आएंगे। पीएम मोदी शाम 4 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। इसके बाद वो राजस्थान की जनता को एक्सप्रेस हाईवे समर्पित करेंगे। इसके बाद वो नोरगदेसर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वो दिल्ली लौट जाएंगे। चुनावी साल में पीएम मोदी का राजस्थान का यह पांचवा दौरा हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। नौरंगदेसर तक का रास्ता बंद किया गया है।

 

 

कहां होगी पीएम मोदी की जनसभा एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा का आयोजन एक्सप्रेस वे हाईवे के करीब ही किया गया है। नौरंगदेसर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी समेत कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के नेता मंच पर मौजूद रहेंगे। 

भारतीय जनता पार्टी ने इस जनसभा के लिए जोरदार तैयारियां की हैं। इस सभा के लिए सबसे बड़ा पांडाल तैयार किया गया है। मौसम विभाग के बारिश के अनुमान को देखते हुए वाटरप्रूफ पंडाल तैयार किया गया है। बीजेपी का दावा है कि पीएम मोदी की जनसभा में तीन लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। 

कौन कौन रहेगा पीएम की जनसभा में नेशनल हाईवे अथॉरिटी के इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी उपस्थित रहेंगे। पिछले दिनों गडकरी ने इस कार्यक्रम के लिए निरीक्षण किया था। एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के दौरान के विकास कार्यों के शिलान्यास भी किए जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि पीएम मोदी 4:00 बजे बीकानेर के नाल एयरपोर्ट स्टेशन पहुंचेंगे। वहां बीजेपी के वरिष्ठ नेता उनका स्वागत करेंगे. इसमें प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित कई नेता मौजूद रहेंगे। स्वागत कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से नोरंगदेसर पहुंचेंगे।

 वो ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस कोरिडोर के पास बने हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके पास ही वो सभा स्थल है, जहां पीएम मोदी की जनसभा होगी। प्रधानमंत्री करीब डेढ़ घंटे तक बीकानेर में रहेंगे। इसके बाद वो नाल हवाई अड्डे से विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

Share this story

×