×

मदिरा प्रेंमियों के लिए बुरी खबर! अब महंगी हुई बीयर व शराब सरकार ने बढ़ाई MRP

Itrajasthan news,rajasthan,rajasthan news live,rajasthan latest news,rajasthan news in hindi,rajasthan sharab virodh,rajasthan news today,rajasthan on zee,rajasthan best kesar kasturi sharab,chapra sharab kand,chhapra sharab kand,bihar me sharab ban,bihar sharab bandi,bihar chhapra sharab kand,news18 rajasthan,chhapra sharab case,zee rajasthan news,rajasthan live news,rajasthan news on zee,rajasthan hindi news,rajasthan today news

Government Increased MRP: सरकार ने एक्स डिस्टलरी प्राइज (ईडीपी) भी प्रति कार्टन 40 रुपए बढ़ा दिए है। जिसके कारण कंपनियों ने बीयर की कीमतों कों 10 से 15 रुपए तक बढ़ा दिया है..जो बीयर बाजार में मार्च में 140 रुपए में मिलती थी। वह अब 150 रुपए की हो गई।

Government Increased MRP: शराब और बीयर पीने वालो के लिए है। अब जाम छलकाने के लिए जेब ज्यादा ढीली करनी होगी। भले ही राजस्थान में राज्य सरकार ने शराब की कीमतों पर लगे अतिरिक्त आबकारी शुल्क को भले ही हटा दिया हो..लेकिन सरकार के इस निर्णय का फायदा लोगों को न मिलकर शराब कंपनियों को मिला।

 

 

5 से लेकर 60 रुपए हुई महंगी

 

टैक्स हटाने से शराब की कीमतों में जो प्रति बोतल कमी हुई थी, उतनी कीमत अब वापस शराब की बोलतों पर इस साल से बढ़ा दी है..इसके चलते शराब की बोतल 5 से लेकर 60 रुपए, बीयर 15 रुपए तक महंगी हो गई।

 

 

असल में, राजस्थान में शराब पर MRP आबकारी विभाग तय करता है। इसके लिए बकायदा हर साल ब्रांड के अनुसार रेट लिस्ट जारी की जाती है। इस लिस्ट में निर्धारित एमआरपी से ज्यादा कीमत पर ठेको पर शराब नहीं बेची जाती है।

 

 

इस बार आबकारी विभाग ने जो रेट लिस्ट जारी की है। उसमें शराब की एमआरपी में 10 रुपए से लेकर 60 रुपए तक का इजाफा किया है। ये कीमतें व्हिस्की, स्कॉच पर अलग-अलग बढ़ाई गई है।

 

 

सरकार ने एक्स डिस्टलरी प्राइज (ईडीपी) भी प्रति कार्टन 40 रुपए बढ़ा दिए है.जिसके कारण कंपनियों ने बीयर की कीमतों कों 10 से 15 रुपए तक बढ़ा दिया है..जो बीयर बाजार में मार्च में 140 रुपए में मिलती थी. वह अब 150 रुपए की हो गई.

 

 

उधर नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के दस दिन बाद भी राजस्थान में इस बार भी शराब के सभी ठेके भी नहीं उठे।


सरकार की ओर से इस साल भी पूरे राज्य में 7665 दुकानों को रिन्यूअल और ऑक्शन के लिए रखा था, लेकिन उनमें से 1100 दुकानें अब तक किसी ने नहीं ली। राजस्थान लिकर वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार इन दुकानों की गारंटी इतनी ज्यादा रख रखी है।

 

कि इन्हें कोई व्यापारी लेना नहीं चाहेगा। क्योंकि जितना शराब बेचने का यहां टारगेट सरकार देती है उतनी बिक्री इन पर दुकानों पर नहीं होती है।

ऐसे में अब विभाग के अधिकारी व्यापारियों पर दबाव बना रहे है कि इन दुकानों को नीलामी में खरीदें।

Share this story

×