Rajasthan news: मकान मालिक ने लड़कियों के बाथरूम में लगाए Spy कैमरे, मोबाइल पर देखता था वीडियों... ऐसे हुआ खुलासा
                      
                    Cameras were Installed in Girls Bathroom:राजस्थान पुलिस ने उदयपुर के प्रतापनगर पुलिस स्टेशन एरिया से लड़कियों को किराये पर दिये फ्लैट में स्पाई कैमरे लगा रखने वाले एक मकान मालिक को अरेस्ट किया है। बाथरूम तथा कमरों में लगाये स्पाई कैमरों से बनाये जा रहे वीडियो वह अपने मोबाइल पर देखता था।
राजस्थान पुलिस ने उदयपुर के प्रतापनगर पुलिस स्टेशन एरिया से लड़कियों को किराये पर दिये फ्लैट में स्पाई कैमरे लगा रखने वाले एक मकान मालिक को अरेस्ट किया है।
बाथरूम तथा कमरों में लगाये स्पाई कैमरों से बनाये जा रहे वीडियो वह अपने मोबाइल पर देखता था।
इस मामले में पुलिस ने प्रतापनगर पुलिस स्टेशन में राजेंद्र सोनी उर्फ राज पुत्र कन्हैयालाल के खिलाफ आईपीसी धारा 354-ग एवं 509, आईटी एक्ट की धारा 66 ई, 67 और 67ए के अलावा एससीएसटी एक्ट की धारा 3(1)(डब्ल्यू)(2), 3(2)(वीए) के तहत एफआइआर दर्ज की गयी।
पुलिस ने आरोपी चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी मूल के मकान मालिक राजेंद्र सोनी उर्फ राज को अरेस्ट कर लिया। रविवार को अवकाश होने पर आरोपी को विशिष्ट न्यायाधीश अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण न्यायाधीश के आवास पर पेश कर उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हैं।
आरोपी राजेंद्र सोनी उर्फ राज कम्प्यूटर कार्य तथा सीसीटीवी कैमरे का काम करता है। मामले की जांच प्रतापनगर थानाधिकारी दर्शन सिंह कर रहे हैं। राजेंद्र उर्फ राज का एक फ्लैट बोहरा गणेश मंदिर रोड पर पार्थ कॉम्पलेक्स में हैं। वह खुद लिहाल नाथ द्वारा के वर्धमान कॉम्पलेक्स में रहता था।
आरोपी खुद कम्प्यूटर तथा सीसीटीवी कैमरों की बिजनस करता है। किराये में रह रही लड़कियों को जब कमरों तथा बाथरूम में स्पाई कैमरे लगे होने की जानकारी मिली तो उन्होंने एसपी विकास शर्मा से कंपलेन की।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने इसकी जांच का जिम्मा एएसपी टाउन के निर्देशन में डीएसपी टाउन ईस्ट शिप्रा राजावत को सौंपी।
मकान मालिक राजेंद्र पिछले महीने उदयपुर के फ्लैट की मरम्मत के बहाने यहां आया। लड़कियों के जाने के बाद उसने बाथरूम तथा कमरों में छोटी साइज के स्पाई कैमरे लगा दिए।
कैमरे के जरिए वह किरायेदार लड़कियों के बाथरूम तथा बैडरूम के एकांतता के क्रियाकलाप के वीडियो फ्लैट में लगे इंटरनेट राउटर के माध्यम से खुद के मोबाइल में ऑनलाइन देखने लगा।
                          