एक शाम शांतिनाथ जी के नाम, दसवीं पुण्यतिथि पर भजन संध्या का आयोजन
Updated: Sep 14, 2022, 21:27 IST1663171021227

ब्यूरो रिपोर्ट - अगर सिंह राजपूत
जालोर। राजस्थान के जालोर जिले में नाथ जी की दसवीं पुण्यतिथि धूम धाम से मनाई गई। साथ ही भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्रीनाथ जी भक्त मंडल आरमुर के तत्वावधान में एक शाम श्री श्री 1008 श्री पीरजी शांतिनाथ जी महाराज के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया।
इसमें जालोर के सुप्रसिद्ध भजन गायक जोग भारती देवकी के द्वारा नाथ जी के भजनों की प्रस्तुति दी गयी। सभी भक्त गणों ने भजनों का आनंद लिया।
आपको बता दें कि भजनों के मध्य धर्म प्रेमियों द्वारा गौ दान जमा किया गया। जिसमें गौ सेवार्थ मित्र मंडल सुराणा के बैनर तले 25100 रुपये की सहयोग राशि संप्रेम भेंट की गई। सम्पूर्ण गौदान लगभग 2 लाख 70 हजार रुपये तक जमा हुआ।