×

सावधान! दूध के पैकेट में निकला कीड़ा, हो सकता है आपके जान को खतरा

सावधान! दूध के पैकेट में निकला कीड़ा, हो सकता है आपके जान को खतरा

Jamshedpur: साकची स्थित एक दुकान में बने चिकन से बीते दिनों ही कॉक्रोच निकलने की घटना सामने आई थी। इस बार सुधा दूध के पैकेट से कीड़ा (संभवत: कॉक्रोच) निकलने का मामला प्रकाश में आया है। 

मामला सिदगोड़ा के बारीडीह स्थित विद्यापतिनगर के गीता स्टोर का है। दुकान के संचालक रॉबिन ने बताया कि हर दिन की तरह उनके दुकान पर रविवार को भी सुधा की ओर से दूध की सप्लाई की गई थी, पर एक लीटर दूध के पैकेट में कीड़ा निकला। उन्होंने दूध के पैकेट का वीडियो भी बनाया।

रॉबिन ने बताया कि रोजाना सुबह और शाम उनके यहां सुधा कंपनी की ओर से दूध की सप्लाई की जाती है। रविवार शाम को भी दूध की सप्लाई हुई पर एक पैकेट पर जब उनकी नजर गई तो उसमें एक मरा हुआ कीड़ा नजर आया। 

रॉबिन ने बताया कि कंपनी को इसकी शिकायत कर दी गई है पर अभी तक खाद्य विभाग को इसकी शिकायत नहीं की गई है। मामले को लेकर फूड इंस्पेक्टर मंजर हुसैन ने बताया कि एक वीडियो उनके पास आया है पर अभी तक मामले की शिकायत उनके पास नहीं आई है।

शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा बाजार से दूध के सैंपल को इकट्ठा कर उसे जांच के लिए रांची भेजा जाएगा।

Share this story