×

Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, 14 साल के शानदार करियर का हुआ अंत

Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, 14 साल के शानदार करियर का हुआ अंत

Virat Kohli Retirement: भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारे विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। 36 वर्षीय कोहली ने अपने इस फैसले से करोड़ों फैंस को भावुक कर दिया है। उनका आखिरी टेस्ट जनवरी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला गया, जिसमें वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। कोहली ने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए अपने फैसले की जानकारी दी।

 ​​virat kohli

 

कोहली ने लिखा, "टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा। सफ़ेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है।"

कोहली का टेस्ट करियर जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन से शुरू हुआ था, और उसका अंत 2025 में सिडनी में हुआ। इस 14 साल की यात्रा में उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं।

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वह भारत की ओर से खेले थे, जहां भारत को 1-3 से सीरीज गंवानी पड़ी। पर्थ टेस्ट में शतक जड़ने के बाद कोहली बाकी मैचों में संघर्ष करते दिखे। ऐसे वक्त में उनका ये फैसला आया है जब चयनकर्ता इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चयन करने वाले थे।

गौरतलब है कि कोहली पहले ही टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, और अब टेस्ट से भी उनका सफर खत्म हो गया है। हालांकि, वह फिलहाल वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया का हिस्सा बने रहेंगे।

Share this story