×

Suryakumar Yadav Records: सूर्या ने महज 18 गेंदों में बनाया 86 रन, एक शतक लगाकर तोड़ डाले कई सारे बड़े रिकार्ड्स

Suryakumar Yadav Records: Surya scored 86 runs in just 18 balls, broke many big records by scoring a century

Suryakumar yadav: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बल्ले से रन बरसना जारी है। मानो सूर्यकुमार के बल्ले से रन की बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। साल 2022 में टीम इंडिया के लिए उनसे ज्यादा रन किसी ने नहीं बनाए हैं और इसका एक और नज़ारा रविवार को देखने को मिला। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतक लगाया। यह उनके करियर का दूसरा शतक रहा। आपको बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी किया और 191 रनों का स्कोर बनाया।

 

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 51 बॉल में 111 रन बना दिया। जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। इस दौरान सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 217 का रहा था। आखिरी के पांच ओवर में सूर्यकुमार यादव ने पूरी तरह से तबाही मचा दी और सभी जगहों पर शॉट खेला।

 

इसका अंदाजा आंकड़ों से ही लगाया जा सकता है क्योंकि सूर्या ने अपनी फिफ्टी 32 बॉल में पूरी की थी, जबकि 49 बॉल में उनका शतक हो गया था। साथ ही पारी खत्म होने पर वह 51 बॉल में 111 रन बना चुके थे। अपनी पारी की आखिरी 19 बॉल में उन्होंने कुल 61 रन बनाए।

 

 


भारत के लिए T20 में सबसे सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

 

122 * (61) विराट कोहली, अफगानिस्तान के खिलाफ, दुबई 2022 में

118(43) रोहित शर्मा, श्रीलंका के खिलाफ, इंदौर 2017 में

117(55) सूर्यकुमार यादव, इंग्लैंड के खिलाफ, नॉटिंघम 2022 में

111 * (51) सूर्यकुमार यादव, न्यूजीलैंड के खिलाफ, माउंट माउंगानुई,  2022 में

111 * (61) रोहित शर्मा, वेस्टइंडीज के खिलाफ, लखनऊ, 2018 में

 

INDvsNZ T-20 में किसी बल्लेबाज का सबसे ज्यादा स्कोर

सूर्यकुमार यादव- 111

कॉलिन मुनरो- 109

विश्व भर में साल 2022 में सबसे ज्यादा रन (टी-20 इंटरनेशनल में) बनाने वाला बल्लेबाज


पहले नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं जिन्होंने 30 मैच खेलकर 1151 रन 47.95 औसत की औसत से बनाया है जिसमें 2 शतक, 9 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान सूर्य कुमार यादव ने 105 चौके, 67 छक्के लगाया है।

वहीं दूसरे नम्बर पर पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं जिन्होंने 25 मैच में कुल 996 रन 45.27 की औसत से बनाया है। जिसमें कुल 10 अर्धशतक शामिल है। इस दौरान रिजवान में 78 चौके और 22 छक्के लगाया है।

सूर्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तूफानी शतक लगाकर बना डाले कई सारे रिकॉर्ड


सूर्यकुमार यादव एक साल में टी20 क्रिकेट में बतौर नॉन ओपनर 1हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। ये वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

सूर्या ने इस साल 30 पारियों में 47.95 की औसत से 1151 रन बनाए हैं।


 

रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी की

सूर्यकुमार यादव के T20I करियर का यह दूसरा शतक है और उन्होंने ये दोनों शतक इसी साल ठोके हैं। सूर्यकुमार यादव एक कैलेंडर ईयर में दो T20I शतक ठोकने वाले रोहित शर्मा के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। सूर्य ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ इस साल शतक ठोका था और अब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ यह कारनामा किया है। रोहित ने 2018 में एक कैलेंडर ईयर में दो T20I शतक ठोके थे।


 



T20 क्रिकेट की चौथी सबसे बड़ी पारी

न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 111 रन की पारी किसी भी भारतीय बल्लेबाज की T20 क्रिकेट में चौथी सबसे बड़ी पारी है।

टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। उन्होंने इसी साल दुबई में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाए थे।


आखिरी 5 ओवरों में तीन बार 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

सूर्यकुमार यादव इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में आखिरी के 5 ओवर में तीन बार 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। आपको बता दें कि इस साल वेस्टइंडीज दौरे से पहले टी20 क्रिकेट में आखिरी के 5 ओवर में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम था, युवराज ने एक बार 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ ये कमाल किया था। मगर एशिया कप 2022 से अब तक ऐसा 6 बार हो चुका है। वहीं सूर्या ने 3, हार्दिक पंड्या ने 2 और विराट कोहली ने 1 बार ऐसा किया है।

Share this story