×

Ind vs Aus ODI Series 2023: जानिए भारत-ऑस्ट्रेलिया 1st ODI मैच कब और कहाँ खेला जाएगा, यहाँ देख सकेंगे फ्री में लाइव मैच

Ind vs Aus ODI Series: Know when and where the India-Australia 1st ODI match will be played, see here both ODI teams
जानिए वनडे की दोनों प्लेइंग 11 टीमें...

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने जा रहा है। टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत के बाद भारतीय टीम कंगारुओं को वनडे सीरीज में भी पटखनी देने के लिए तैयार है।

टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम को एक बड़ा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा जो पीठ की पुरानी चोट के उभरने की वजह से सीरीज के बाहर हो गए। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान सीरीज के लिए स्टीव स्मिथ के हाथों में आ गई है।

जिन्होंने टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से आगे रखा। ऐसे में वनडे सीरीज में भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की पूरी संभावना है।

 टीम इंडिया और मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच पहला वनडे मैच मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दोपहर 1.30 बजे से मुंबई में शुरू होगा, जबकि इसका टॉस आधे घंटे पहले यानी 1 बजे होगा।

यहाँ देख सकेंगे मैच 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर होगा। सभी मैच डे-नाइट हैं और तीनों मुकाबले दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे। टॉस मैच से आधा घंटा पहले होगा।

मुंबई में खेले जाने वाले सीरीज के पहले वनडे का सीधा प्रसारण आप स्टारस्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर देख सकते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी+हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।

फ्री में कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?


डीडी फ्री डिश में डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है। जियो टीवी पर भी आप इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। इसके लिए किसी भी तरह के शुल्क की आवश्यक्ता नहीं होती है।

अगर आपके घर में टाटा स्काई का कनेक्शन है तो आप टाटा प्ले एप पर भी यह मैच देख सकते हैं। इसके लिए भी आपको अतिरिक्त शुल्क की जरूरत नहीं होगी।

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

भारतीय  टीम

रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल,ईशान किशन(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या(उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।

ऑस्ट्रेलिया टीम

डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ(कप्तान), मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी(विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा, नाथन एलिस, सीन एबॉट, जोस इंग्लिस, एश्टन एगर।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर/युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।



ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, मिचेल मार्श/मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी, सीन एबॉट, एडम जांपा, मिचेल स्टार्क।

Share this story