×

ICC Champion Trophy Team India Squad: आईसीसी चैम्पियन ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान, किसको मिली टीम में जगह?

ICC Champion Trophy Team India Squad: आईसीसी चैम्पियन ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान, किसको मिली टीम में जगह

ICC Champion Trophy 2025 Team India Squad: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। जिससे क्रिकेट फैंस में काफी उत्साह है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में चुनी गई यह टीम अनुभव और युवा जोश का संतुलित मिश्रण है। चोटिल जसप्रीत बुमराह की वापसी और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ी की पहली बार शामिल होना टीम के लिए सकारात्मक संकेत हैं।

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का यह संस्करण न केवल भारत-पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता की वजह से रोमांचक होगा, बल्कि पहली बार "हाइब्रिड मॉडल" के तहत दो देशों (पाकिस्तान और दुबई) में आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, और कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे।


चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे। टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं। उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं। जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है। सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी। इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। पहला सेमीफाइनल दुबई, जबकि दूसरा लाहौर में होगा। इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में यदि कोई टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो वो टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगी।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर

< script async src = 'https://securepubads.g.doubleclick.net/tag/js/gpt.js' >

Share this story

×