×

मशहूर बल्लेबाज ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, खेल जगत में मची सनसनी....

breaking

Cricketer Hashim Amla retired from international cricket: हाशिम अमला ने 124 टेस्ट में 46.64 की औसत से 9,282 रन बनाए। वह जैक्स कैलिस के 13,206 के बाद दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 2004 से 2019 तक साउथ अफ्रीका के लिए सभी प्रारूपों में 18,672 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 27 एकदिवसीय शतक बनाए।

 

Cricketer Hashim Amla retired from international cricket: हरफनमौला खिलाड़ी और दिग्गज क्रिकेटर हाशिम अमला ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। क्रिकेटर हाशिम अमला ने कहा कि, मैं सभी खिलाड़ियों और टीम सदस्यों को उनके समथर्न के लिए धन्यवाद देता हूं।

 

 

साथ ही टीम को शुभकामनाएं देता हूं कि वह बहुत सारी उपलब्धियां प्राप्त करें। हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे।

 

 

हाशिम अमला ने 124 टेस्ट में 46.64 की औसत से 9,282 रन बनाए। वह जैक्स कैलिस के 13,206 के बाद दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 2004 से 2019 तक साउथ अफ्रीका के लिए सभी प्रारूपों में 18,672 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 27 एकदिवसीय शतक बनाए।

 

 

इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। वह आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल चुके हैं।

 

 South African batsman Hashim Amla retires from all format international  cricket

टेस्ट में जड़ा है तिहरा शतक

 

गौरतलब हो कि 2012 में द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ अमला ने नाबाद 311 रन की पारी खेली थी। यह दक्षिण अफ्रीका के किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च टेस्ट स्कोर है। वह सरे टीम का हिस्सा थे, जिसने 2022 में काउंटी चैंपियनशिप जीती थी।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

अमला ने 181 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 49.46 से 8113 रन बनाए। वहीं, 44 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 33.60 के औसत से 1277 रन बनाए। अमला ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर में 19,521 रन बनाए।

Share this story