×

Team India Squad: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, कोहली-रोहित टीम से बाहर, ईशान-सूर्या का टेस्ट में चयन, पृथ्वी शॉ और जडेजा की वापसी

Team India Squad: Team India announced for New Zealand and Australia series, Kohli-Rohit out of the team, Ishaan-Surya selected in Test, return of Prithvi Shaw and Jadeja

Team India Squad: बीसीसीआई (BCCI) ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया खिलाफ अलग-अलग सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें भारत दौरे पर आ रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज की कमान रोहित शर्मा के हाथ में है जबकि टी20 में एक बार फिर हार्दिक पंड्या कप्तानी करते हुए दिखेंगे। इसके अलावा टी20 टीम में रोहित और विराट को शामिल नहीं किया गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 टीम के अलावा फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा की गई है।
 

भारतीय सेलेक्टर्स ने अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। चेतन शर्मा की अगुवाई में चयनकर्ताओं ने इस टीम में उम्मीद के मुताबिक 360 डिग्री गेंदबाज  सूर्यकुमार यादव को जगह दी है। वहीं पिछले पांच महीने से इंजरी के कारण टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी इस टीम में जगह मिली है। बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी को नागपुर में शुरू हो रहा है जिसमें भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी महीने खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है। इस सीरीज में भी रोहित शर्मा और विराट कोहली को नहीं चुना गया है। वहीं हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान होंगे। 

पृथ्वी शॉ की वापसी तो जितेश शर्मा को भी मिला मौका

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

29 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के रिजर्व विकेटकीपर होंगे। इससे पहले उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी संजू सैमसन के चोटिल होने के बाद मौका मिला था। वहीं लंबे वक्त से टीम इंडिया की वापसी में लगे ओपनर पृथ्वी शॉ को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिला है। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड:

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।

Share this story