×

IND VS NZ 2nd ODI Highlights: भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया, सीरीज पर किया कब्जा, रोहित शर्मा ने लगाया शानदार अर्धशतक

IND VS NZ 2nd ODI Highlights: भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया, सीरीज पर किया कब्जा, रोहित शर्मा ने लगाया शानदार अर्धशतक

IND VS NZ 2nd ODI Highlights: टीम इंडिया ने रायपुर में हुए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ भारतीय टीम ने 3 मैच की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा मैच 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा।

रायपुर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 109 रन का लक्ष्य रखा। टीम इंडिया ने इसे दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

108 रन पर सिमटी कीवी टीम

न्यूजीलैंड की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन के स्कोर पर सिमट गई है। कुलदीप यादव ने ब्लेयर टिकनर के एलबीडब्ल्यू आउट कर न्यूजीलैंड की पारी समेट दी। टिकनर ने दो रन बनाए। दूसरे छोर पर हेनरी भी दो रन बनाकर नाबाद रहे। अब भारत के सामने यह सीरीज जीतने के लिए 109 रन का आसान लक्ष्य है।

न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 36 रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए। वहीं, मिशेल सैंटनर ने 27 और ब्रेसवेल ने 22 रन की पारी खेली। इन तीनों के अलावा कोई भी कीवी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। हार्दिक और सुंदर को दो-दो विकेट मिले। मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

रोहित शर्मा 50 गेंद पर 51 रन बनाकर आउट हुए. 7 चौके और 2 छक्के जड़े। उन्होंने गिल के साथ पहले विकेट के लिए 14.2 ओवर में 72 रन जोड़े. विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में कोई कमाल नहीं कर सके। 9 गेंद पर 11 रन बनाकए सेंटनर की गेंद पर स्टंप हुए. शुभमन गिल 53 गेंद पर 40 रन बनाकर आउट नहीं हुए 6 चौका लगाया। ईशान किशन भी 9 गेंद पर 8 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 109 रन के लक्ष्य को 20.1 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया। पहले मैच में गिल ने दोहरा शतक लगातार जीत दिलाने में अहम रोल निभाया था।

भारतीय टीम की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड टीम प्लेइंग-11

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (w/c), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर

Share this story