×

Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स का आगाज आज, कहां देखें उद्घाटन समारोह और कैसे देख पाएंगे सभी मैच

Commonwealth Games 2022: Commonwealth Games start today, where to watch the opening ceremony and how to watch all the matches

Commonwealth Games 2022: Commonwealth Games start today, where to watch the opening ceremony and how to watch all the matches

कॉमनवेल्थ गेम्स का उद्घाटन समारोह आज बर्मिंघम में होगा। गुरुवार (28 जुलाई) को इंग्लैंड के बर्मिंघम में एलेक्जेंडर स्टेडियम में भव्य उद्घाटन समारोह के साथ यह इवेंट शुरू होगा। 

आज कॉमनवेल्थ की ओपनिंग सेरेमनी होगी, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का दल भी शामिल होगा।  इसमें दो बार की ओलंपिक चैम्पियन पीवी सिंधु के साथ हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को ध्वजवाहक बनाया गया है। 

कॉमनवेल्थ गेम्स का यह 22वां संस्करण है। इसमें 72 देशों के 5000 से अधिक एथलीट 20 विभिन्न खेल स्पर्धाओं में पदक के लिए उतरेंगे। बर्मिंघम पहली बार इसकी मेजबानी कर रहा है।



इंग्लैंड तीसरी बार इन खेलों की मेजबानी कर रहा है। बर्मिंघम से पहले 1934 में लंदन और 2002 में मैनचेस्टर में राष्ट्रमंडल खेल हो चुके हैं। भारत 18वीं बार इन खेलों में उतरा है।

उसने 1930, 1950, 1962 और 1986 में हिस्सा नहीं लिया था। इस बार भारत को बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत, पहलवान रवि दहिया, बजरंग पूनिया, मुक्केबाज लवलीन बोर्गोहेन, निकहत जरीन और वेटलिफ्टर मीराबाई चानू सहित कई एथलीटों से स्वर्ण पदक की उम्मीद है। 

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">



आइए जानते हैं इन खेलों को आप भारत में कहां, कब और कैसे देख पाएंगे।



कब होगा उद्घाटन समारोह ?
उद्घाटन समारोह भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे शुरू होगा।



भारत में किस चैनल पर देख सकते हैं उद्घाटन समारोह और मुकाबले?


भारत में राष्ट्रमंडल खेलों के प्रसारण का अधिकार सोनी पिक्चर्स नेटवर्क के पास है। सोनी टेन 1, सोनी टेन 2, सोनी टेन 3, सोनी सिक्स और सोनी टेन 4 पर आप इसे देख सकते हैं। सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर भी इसका प्रसारण होगा।


 




क्या दूरदर्शन पर भी होगा खेलों का प्रसारण?


जी हां, सोनी नेटवर्क के अलावा दूरदर्शन पर इन खेलों को देखा जा सकता है। हालांकि, सोनी की तरह यहां सारे मुकाबलों का प्रसारण नहीं होगा। दूरदर्शन सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के मैचों का प्रसारण करेगा।



फ्री में ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं?


जियो टीवी पर आप फ्री में ऑनलाइन इन खेलों को देख सकते हैं। वहां आपको सोनी के सारे चैनल मिल जाएंगे।


 

8 अगस्त तक चलेंगे कॉमनवेल्थ गेम्स

इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स का आगाज 28 जुलाई से हो रहा है, जो 8 अगस्त तक चलेंगे। भारत अक्सर कॉमनवेल्थ गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करता है और टॉप-3 में जगह बनाता है। 

 ऐसे में इस बार भी भारत को यहां इतिहास रचे जाने की उम्मीद है। नीरज चोपड़ा और मेरीकॉम की गैरमौजूदगी में इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पीवी सिंधु, मीराबाई चानू, रवि दहिया, निकहत ज़रीन, मनिका बत्रा समेत अन्य कई प्लेयर्स से गोल्ड मेडल की उम्मीदें हैं। 

Share this story