×

जानिए मशहूर कथावाचक प्रदीप मिश्रा शिव पुराण सुनाने के लिए कितना करते हैं चार्ज!

Pandit Pradeep Mishra, narrator of Kubreshwar Dham: करवाना चाहते हैं प्रदीप मिश्रा की कथा तो जेब में रखें इतने पैसे, जानिए शिव पुराण सुनाने के लिए कितना करते हैं चार्ज

Pandit Pradeep Mishra, narrator of Kubreshwar Dham:प्रदीप मिश्रा ने कभी नहीं बताया कि वह कथा करने की फीस लेते हैं या नहीं और अगर लेते भी तो कितनी तो इसकी जानकारी नहीं मिली। कुछ मीडिया संस्थाओं का दावा है कि पंडित प्रदीप मिश्रा कथा कराने के लिए 7 से 8 लाख रुपये लेते हैं।

 

Pandit Pradeep Mishra, narrator of Kubreshwar Dham: मध्यप्रदेश में स्थित कुबरेश्वर धाम के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की ख्याती दूर-दूर तक है।

 

 

पंडित मिश्रा की फेन फोलोइंग हाल ही में हुए रुद्राक्ष महोत्सव में देखने को मिली, जब रुद्राक्ष लेने के लिए श्रद्दालुओं की भीड़ सीहोर में देखने को मिली।

 

 

 

ऐसा माना जाता है तो कि पंडित मिश्रा का रुद्राक्ष इतना ज्यादा सिद्धकारी होता है कि इसको पानी में डालने के बाद इसका पानी पीने से कई लोगों की बिमारियां ठीक हुई है। तो वहीं पंडित मिश्रा द्वारा बताए गए उपायों से लोगों की बड़ी से बड़ी का झटपट निपटारा हो जाता है।


पंडित प्रदीप मिश्रा की फीस


मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप मिश्रा ने कभी नहीं बताया कि वह कथा करने की फीस लेते हैं या नहीं और अगर लेते भी तो कितनी तो इसकी जानकारी नहीं मिली।

कुछ मीडिया संस्थाओं का दावा है कि पंडित प्रदीप मिश्रा कथा कराने के लिए 7 से 8 लाख रुपये लेते हैं। इसके अलावा वे एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं, इससे भी उनकी आमदनी होती है। वे अपनी कमाई का एक हिस्सा गरीबों को दान में दे देते हैं।

उन्होंने इस चीज की पुष्टि नहीं की है कि वह अपनी कथा के लिए फीस लेते हैं या नहीं।


कौन है पंडित प्रदीप मिश्रा


पंडित प्रदीप मिश्रा का जन्म मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में 1980 में हुआ था। उन्होंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है। बता दें पंडित प्रदीप मिश्रा बचपन से ही शिव मंदिर में कथा वाचन करते थे और वे अपनी कथा में शिवपुराण का प्रवचन सबसे ज्यादा करते हैं।

यही से उनकी कथा वाचक के तौर पर प्रसिद्धि बढ़ गई और आज के समय उनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं।

 

 

Share this story