Dhanteras 2023: धनतेरस के दिन घर में इन चीजों को लाना माना जाता है अशुभ
Dhanteras 2023: धनतेरस का त्योहार हर साल कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है. इस दिन से ही दिवाली महापर्व की शुरुआत हो जाती है. इस बार धनतेरस का त्योहार10 नवंबर को मनाया जाएगा. धनतेरस के दिन सोना, चांदी और बर्तन खरीदना बहुत शुभ माना जाता है.
माना जाता है कि धनतेरस के दिन ये चीजें खरीदने से घर में बरकत आती है. हालांकि कुछ ऐसी भी चीजें हैं जिन्हें धनतेरस के दिन खरीदने से बचना चाहिए.
धनतेरस के दिन कुछ चीजों का लाना बेहद अशुभ माना जाता है. इस दिन यह चीजें खरीदने से घर में कंगाली आती है. आइए जानते हैं कि धनतेरस के दिन कौन सी चीजें खरीदने से बचना चाहिए.
नुकीली या धारदार चीज
धनतेरस के दिन धारदार वस्तुएं जैसे कि चाकू, कैंची, पिन, सूई या कोई धारदार सामान गलती से भी नहीं खरीदना चाहिए. धनतेरस के दिन इन चीजों को खरीदना अशुभ माना जाता है.
माना जाता है कि धनतेरस के दिन इन चीजों को घर में लाने से कंगाली आती है. इसलिए धनतेरस के दिन भूलकर भी नुकीली या धारदार चीजें नहीं खरीदनी चाहिए.
प्लास्टिक का सामान
धनतेरस के दिन प्लास्टिक का सामान नहीं खरीदना चाहिए. माना जाता है कि धनतेरस के दिन प्लास्टिक की बनी चीजें घर में लाने से बरकत रुक जाती है.
इस दिन प्लास्टिक की चीजें खरीदने से घर में दरिद्रता आने लगती है. इसलिए धनतेरस के दिन गलती से भी प्लास्टिक का कोई सामान नहीं खरीदना चाहिए.
< script async src = 'https://securepubads.g.doubleclick.net/tag/js/gpt.js' >
ना खरीदें लोहे की चीज
धनतेरस के दिन लोहे की चीज नहीं खरीदनी चाहिए. ज्योतिष में लोहे को शनिदेव का कारक माना जाता है. इसलिए लोहे से बनी चीजें धनतेरस के दिन भूलकर भी नहीं खरीदना चाहिए.
धनतेरस पर लोहा खरीदने से शनि की स्थिति बिगड़ने लगती है. इस दिन घर में लोहा लाने से कुबेर देव की कृपा रुक जाती है.
कांच और एल्यूमिनियम का सामान
धनतेरस के दिन कांच या एल्यूमिनियम के बर्तन खरीदना अच्छा नहीं माना जाता है. इन दोनों का संबंध राहु से होता है, इसलिए धनतेरस के दिन कांच और एल्यूमिनियम खरीदने से बचना चाहिए.
धनतेरस के दिन कांच या एल्यूमिनियम से बने सामान घर लाने से घर में बरकत नहीं आती हैं. धनतेरस पर यह सामान खरीदने से दुर्भाग्य बढ़ता है. इसलिए इस दिन गलती से भी कांच या एल्यूमिनियम की कोई चीज नहीं खरीदनी चाहिए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि livebharatnews.in किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.