×

Shani In Kumbh Rashi 2023: कुम्भ राशि के जातकों में 30 साल बाद शनि का प्रवेश, नए साल 2023 में मचाएंगे उथल-पुथल

Shani In Kumbh Rashi 2023: कुम्भ राशि के जातकों में 30 साल बाद  शनि का प्रवेश, नए साल 2023 में मचाएंगे उथल-पुथल

Shani In Kumbh Rashi 2023: इस वर्ष की शुरूआत में ही कुंभ राशि के स्वामी शनि ग्रह मकर राशि में शुक्र के साथ युति बना रहे हैं। 17 जनवरी 2023 को माघ कृष्ण पक्ष की दसवीं तिथि पर शनि देव कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इस राशि पर लगी हुई शनि की साढ़े साती का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा। 

 

शनि जब कुंभ राशि यानी एकादश भाव में गोचर करते हैं तो लाभ होता है, शनि कुंभ राशि के स्वामी भी हैं, शनि की ऐसी गति के चलते कुंभ राशि वालों पर इसका गहरा प्रभाव पड़ेगा।ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि शनि 30 साल बाद स्वराशि कुंभ में गोचर करने के बाद इस राशि के जातकों को कैसे फल देते हैं।

 


 

कुंभ राशि वालों के लिए बहुत कठिन रहेगा आने वाला समय

इस वर्ष में इस राशि के जातकों को देवगुरु बृहस्पति तथा राहु और केतु का भी सपोर्ट मिलेगा, जिसकी वजह से इनके लिए समय अनुकूल बना रहेगा। जनवरी के आरंभ से ही आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।

परन्तु परेशान न हों, समय धीरे-धीरे अनुकूल हो जाएगा और ग्रह तंगी दूर कर आपको मालामाल कर देंगे। सूर्य को मेष में राहु के साथ सूर्य – राहु ग्रहण योग बनेगा जो आपको जोखिम लेने के लिए मानसिक रूप से तैयार कर देगा।

 

 

वर्ष 2023 आपके लिए नए अवसरों के साथ कड़ी चुनौतियों भी साथ लेकर आ रहा है। ग्रहों आपका साथ देंगे लेकिन यह आप पर निर्भर करेगा कि आप किस तरह उन्हें अवसर में बदल पाते हैं। आपको इस वर्ष में अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखना होगा, जीवनसाथी के साथ उलझने से बचना होगा, और महिलाओं के साथ किसी भी तरह के वाद-विवाद में न पड़े। यदि आपने यह कर लिया तो निश्चित रूप से आप मनचाही तरक्की करेंगे।

करियर में होगी तरक्की

शनि के स्वराशि कुंभ में गोचर करने के बाद करियर में आपकी तेजी से तरक्की होगी। यदि आप अपने कार्यक्षेत्र में जमकर मेहनत करेंगे तो निश्चित ही आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। यानी आप जितनी मेहनत करते जाएंगे, उसी के अनुपात में आपको उत्तम फलों की प्राप्ति होती रहेगी। करियर के लिहाज से समय आपके लिए बहुत ही अनुकूल रहने वाला है।

व्यापार में लाभ के योग, Shani In Kumbh Rashi 2023

शनि का कुंभ राशि में प्रवेश व्यापारिक दृष्टिकोण से भी आपके लिए अच्छा रहने वाला है, आपके व्यावसाय का प्रसार होगा, व्यापार को बड़े स्तर पर ले जाने के लिए आप जो रणनीतियां बनाएंगे, वो सफल होंगी। कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाने की उम्मीद कर सकते हैं।

नौकरी पर कितना प्रभाव?

शनि के कुंभ राशि में गोचर के बाद नौकरीपेशा जातकों को बहुत ही शुभ परिणाम मिलने वाले हैं। शनि गोचर के बाद नौकरी में भी आपकी स्थिति प्रबल होगी, आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा,

आप एक मजबूत व्यक्तित्व के स्वामी बनेंगे। आप जो कार्य करेंगे, उसमें स्थायित्व होगा, आपके कार्य की चौतरफा प्रशंसा होगी, प्रमोशन और इन्क्रीमेंट के भी योग बन रहे हैं।

वर्ष की शुरूआत में ही 12वें घर का शनि स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन रहा है। नेत्र, पेट और हड्डियों से जुड़ी समस्याओं के चलते परेशान रहेंगे। गुरू, सूर्य, राहु के प्रभाव के चलते गले की खराबी, कंधों में चोट व अन्य हेल्थ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वर्ष के आखिर में स्वास्थ्य सही रहेगा।

कुंभ राशि में शनि के आने के बाद आपको भाई-बहनों का पूर्ण सहयोग मिलेगा, लेकिन दांपत्य जीवन में आपको थोड़ा संभलकर रहने की सलाह दी जाती है। दांपत्य जीवन के लिहाज से ये गोचर बहुत ज्यादा बढ़िया नहीं है, काम के कारण आप अपने जीवनसाथी से कुछ समय के लिए दूर हो जा सकते हैं, आपसी सामंजस्य बैठाकर आप इस समय का पूरा लाभ ले पाएंगे।

अशुभ ग्रहों का प्रभाव दूर करने के लिए करें ये उपाय (Kumbh Rashi Ke Upay)

वर्ष 2023 के राशिफल के अनुसार शनि ग्रह से प्रभावित होने के कारण कुंभ राशि का जीवन उथल-पुथल से भरा रहेगा। ज्योतिष के कुछ उपाय अपना कर आप भी अपनी इन समस्याओं से पीछा छुड़ा सकते हैं।

  • प्रत्येक शनिवार को हनुमानचालिसा अथवा सुंदरकांड का पाठ करें।
  • कर्जे से मुक्ति के लिए प्रत्येक शुक्रवार को श्रीसूक्त व लक्ष्मी सूक्त का पाठ करें।
  • शनिवार के दिन काले चने बनवाकर भिखारियों में अपने हाथ से बांटें। इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर होंगी।

Share this story