×

चाणक्य नीति: इस तरह महिलाएं होती हैं संतुष्ट, कुत्तों से सीखें ये पांच गुण

चाणक्य नीति: इस तरह महिलाएं होती हैं संतुष्ट, कुत्तों से सीखें ये पांच गुण

Know what Chanakya Niti says: चाणक्य कहते हैं कि अगर कुत्ते के 5 गुण एक पुरुष में हो तो उसकी स्त्री हमेशा संतुष्ट रहती है। ऐसे गुणों वाला पुरुष परिवार में खुशी को बनाये रहता है और सम्पन्न रहता है। तो बता दें कि कौन-कौन से वो गुण हैं जो पुरुष को ये काबलियत देते हैं।

 

Know what Chanakya Niti says: आचार्य चाणक्य के नीति शास्‍त्र को मनुष्‍य जीवन के लिए बहुत उपयोगी माना जाता है। इसमें आचार्य चाणक्‍य ने मनुष्‍य जीवन के कई ऐसे मर्म बताए हैं, जिन्‍हें समझ कर कोई भी व्‍यक्ति आसानी से अपने जीवन को सुखमय और सफल बना सकता है।

 

 

नीतिशास्‍त्र में पुरुषों से जुड़े गुणों का जिक्र करते हुए आचार्य कहते हैं कि अगर किसी आचार्य चाणक्य पुरुष में कुत्ते के 5 गुण आ जाए तो उससे उसकी स्त्री हमेशा संतुष्ट रहती है।

 

 


चाणक्य कहते हैं कि अगर कुत्ते के 5 गुण एक पुरुष में हो तो उसकी स्त्री हमेशा संतुष्ट रहती है। ऐसे गुणों वाला पुरुष परिवार में खुशी को बनाये रहता है और सम्पन्न रहता है। तो बता दें कि कौन-कौन से वो गुण हैं जो पुरुष को ये काबलियत देते हैं।

 

 

संतुष्ट रहना

 

आचार्य चाणक्‍य कहते हैं कि पुरुष को यथाशक्ति परिश्रम करना चाहिए और उससे जो धन या फल मिले, उससे संतुष्‍ट व खुश रहना चाहिए. जिस तरह से कुत्ता जितना भोजन मिलता है, उतने में ही संतुष्ट हो जाता है. उसी तरह पुरुषों को मेहनत से अर्जित इस धन से ही परिवार का पालन पोषण करना चाहिए, जिन पुरुषों में यह गुण होता है, वे सफलता प्राप्‍त करते हैं।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

 


सतर्क रहना

 

आचार्य के अनुसार, जिस तरह से कुत्‍ता गहरी नींद में होने के बाद भी सतर्क रहते हैं, वैसे ही पुरुष को भी हमेशा अपने परिवार-स्त्री और कर्तव्यों को लेकर सतर्क होना चाहिए। परिवार व खुद कर सुरक्षा के लिए शत्रुओं के सदा सावधान रहे। आप चाहे कितनी भी गहरी नींद में क्यों ना हो हल्‍की आहट पर ही जागने का गुण होना चाहिए.ऐसे गुण वाले पुरुष से उनकी पत्‍नी हमेशा खुश रहती है।

 

 

वफादारी

चाणक्‍य कहते है कि जिस तरह कोई कुत्ते की वफादारी पर शक नहीं कर सकता है, उसी तरह पुरुष को अपनी पत्‍नी व कार्य के प्रति हमेशा वफादार होना चाहिए। जो पुरुष अनजान महिलाओं को देखकर भी लालायित हो जाता है, उसके घर में कलह बनी रहती है। ऐसे पुरुष से स्त्री कभी खुश नहीं रहती है, क्‍योंकि पत्‍नी अपने पति की वफादारी से ही आनंदित रहती है।

वीरता

आचार्य कहते हैं कुत्ता निडर और वीर प्राणी होता है, जिस तरह से यह अपने मालिक की रक्षा के लिए अपनी जान तक गंवा सकता है। ठीक उसी तरह पुरुषों को भी वीर होना चाहिए, जरुरत पड़ने पर अपनी पत्‍नी और परिवार के लिए अपनी जान दाव पर लगाने से भी पीछे नहीं हटना चाहिए।

संतुष्ट रखना

आचार्य चाणक्‍य के अनुसार, पुरुष का पहला दायित्‍व है अपनी पत्‍नी को हर तरह से संतुष्ट रखना, जो पुरुष शारीरिक और मानसिक रूप से अपनी पत्‍नी को संतुष्‍ट रखते हैं, उनकी पत्‍नी हमेशा खुश रहती है. ऐसा करने वाला पुरुष हमेशा अपनी पत्‍नी का प्रिय बना रहता है।

एक पत्नी अपने पति से चाहती है बस...ये चीज, पति को बिना देरी किये पूरी करनी चाहिए पत्नी की ये इच्छा इस बात में कोई दोराय नहीं कि महिलाओं को समझना बिल्कुल भी आसान नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि वह पलभर में अपनी अप्रोच चेंज कर देती हैं। खुद महिलाएं भी इस बात को स्वीकारती हैं।

कभी वह किसी चीज को लेकर बहुत ज्यादा हैप्पी हो जाती हैं, तो कभी उन्हें लाख कोशिशों के बाद भी खुश करना मुश्किल होता है।

यही तो एक बड़ी वजह भी है कि दिन-रात अपनी पार्टनर के साथ रहने के बाद भी ज्यादातर लोग ये नहीं जान पाते कि आखिरकार उनकी पत्नी या गर्लफ्रेंड उनसे चाहती क्या है? हालांकि, यहां महिलाओं के बारे में कुछ ऐसे सच बताए गए हैं, जो हर पुरुषों को पता होने चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे उन्हें समझने में आपको आसानी हो सकती है।

सपोर्ट हमेशा करें

महिलाओं के साथ थोड़ी मस्ती और तकरार ठीक है। लेकिन जब बात महिलाओं का सम्‍मान की आती है, तो वह चाहती है कि उसका साथी हमेशा उसके लिए खड़ा रहे। भले ही फिर वह महिला स्ट्रांग क्‍यों न हों। उसके लिए आपका सपोर्ट बहुत ज्यादा मायने रखता है।


निभाएं ईमानदार रहने का वादा

पब्लिक प्‍लेस पर पार्टनर के गले लगना, हाथ पकड़ना हर महिला को अच्‍छा फील कराता है। वह हमेशा चाहती है कि उसका साथी उसे स्पेशल फील कराए। आप दुनिया की नजरों में कैसे भी हों, लेकिन उसकी भावनाओं के प्रति आपको ईमानदार रहना चाहिए।

कोई भी महिला अपने पुरुष साथी से विश्वासघात सहन नहीं कर सकती है। उसे लगातार झूठ बोलने के बजाए एक बार सच कहें। उसके साथ ईमानदार रहने का वादा निभाएं।

Share this story