×

Mumbai Plane Crash: मुंबई एयरपोर्ट पर फिसला चार्टर प्लेन क्रैश,दो टुकड़े में टूटा खराब मौसम के कारण हुआ हादसा, 3 घायल

mumbai air
A plane met with an accident while landing at Mumbai airport on Thursday. 3 people are injured in this. Bad weather has been cited as the cause of the plane crash. There were 6 passengers and 2 crew members on board.

Mumbai Plane Crash: मुंबई एयरपोर्ट पर फिसला चार्टर प्लेन क्रैश,दो टुकड़े में टूटा खराब मौसम के कारण हुआ हादसा, 3 घायल

Mumbai. मुंबई एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक चार्टर प्‍लेन के क्रैश होने से 3 लोग बुरी तरह जख्‍मी हो गए हैं. इन्हें नजदीक के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा एयरपोर्ट के रनवे 27 पर हुआ और शुरुआती जांच में इसे ओवर शूट का मामला बताया जा रहा है. इसमें कोई वीआईपी सवार नहींं था. हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा कि शाम करीब पांच बजे घटना के समय भारी बारिश के साथ दृश्यता 700 मीटर थी. विशाखापत्तनम से मुंबई के लिए संचालित वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल परिचालन उड़ान में छह यात्री और दो चालक दल के सदस्य थे.

mumbai pc

डीजीसीए के सूत्रों का कहना है कि खराब मौसम के चलते यह हादसा हुआ है. इस हादसे के कारण एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेकऑफ को फिलहाल रोका गया है. इस निजी प्‍लेन में  2 क्रू मेंबर के साथ 6 यात्री सवार थे जिसमें एक डेनमार्क का नागरिक था. यह घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है, इसमें प्रायवेट प्‍लेन बुरी तरह खराब हो गया है.

विशाखापत्‍तनम से मुंबई पहुंचा था प्‍लेन, रनवे पर उतरते समय हुआ हादसा


सूत्रों ने बताया कि यह निजी प्‍लेन विशाखापत्तनम से मुंबई पहुंचा था और यह हादसा उतरने के समय हुआ. घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. यह वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान बताया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया है कि भारी बारिश के कारण दृश्यता 700 मीटर थी. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Disclamer 

लाइव भारत न्यूज़ एक वैबसाइट पोर्टल है । लाइव भारत न्यूज वैबसाइट पोर्टल लोकल खबरों के साथ-साथ राजनीति, अपराध, मनोरंजन, व्यापार और खेल के तमाम खबरों को दिखाता है। हम प्रत्येक खबरों को सच्चाई के साथ आपके सामने प्रस्तुत करते हैं। हमारा उद्देश्य यह है कि हम आपके क्षेत्र से जुड़े हर मुद्दों को अपने चैनल के माध्यम से दिखाएं और उसपर तत्परता से कार्यवाही करवाएं।

About website portal:

Live Bharat News is a Hindi news website porta. Live Bharat News website porta shows all the news of politics, crime, entertainment, business and sports along with local news. We present each and every news to you with the truth. Our aim is to show every issue related to your area through our website porta and get prompt action taken on it.


Our News Website - https://www.livebharatnews.in


Our Facebook Page - https://www.facebook.com/livebhartnews


Our Twitter Page - https://twitter.com/livebharatnews


Our Instagram Page - https://instagram.com/livebharatnews


Our Koo Page - https://www.kooapp.com/profile/livebharatnews


Our Pinterest Page - https://in.pinterest.com/livebharatnews/


Our LinkedIn Page - https://www.linkedin.com/company/livebharatnews/

Share this story