
बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कुल 96.94% उम्मीदवार परीक्षा में पास हुए
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने आज महाराष्ट्र बोर्ड के 16 लाख से अधिक छात्रों के रिजल्ट (Maharashtra Board 10th Result 2022) का इंतजार खत्म कर दिया है और रिजल्ट की घोषणा भी कर दी है।
रिजल्ट की तारीख और समय की जानकारी एजुकेशन मिनिस्टर वर्षा गायकवाड़ ने ट्वीट के माध्यम से दी थी। जो भी छात्र 10वीं की परीक्षा में शामिल थे वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाकर रोल नंबर और माता का नाम जैसे विवरण दर्ज कर अपना परिणाम देख पाएंगे।
बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कुल 96.94% उम्मीदवार परीक्षा में पास हुए हैं। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है। अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
महाराष्ट्र बोर्ड की 2022 की 10वीं परीक्षा 15 मार्च से 4 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी जिसमें 16 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। सभी को नतीजों का इंतजार था। परिणाम घोषित हो गया है अब वेबसाइट की मदद से छात्र अपना रिजल्ट देख पाएंगे।
पहले ही घोषित हो चुका है बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट
आज महाराष्ट्र बोर्ड के एसएससी के नतीजे आ गए हैं जबकि एचएससी यानी 12वीं का रिजल्ट पहले ही जारी हो गया है। इस बार बोर्ड के 12वीं का पासिंग परसेंटेज 94.22 रहा।
अगर बात सभी स्ट्रीम की हो तो साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा। जहां आर्ट्स स्ट्रीम में 90.51 फीसदी छात्र पास हुए वहीं वोकेशनल में 92.40 फीसदी और 98.3 फीसदी छात्र साइंस स्ट्रीम में सफल घोषित किए गए।