गौवंश तस्करी को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने मुख्य मंत्री के नाम भोपाल कलैक्टर को सौंपा ज्ञापन
भोपाल। गौकशी पर पूर्ण सक्रियता से प्रतिबंध तथा गौ तस्करी में प्रयुक्त गाड़ी को जब्त सहित ऐसी अनेक मांगो को लेकर विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम भोपाल कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। गौरक्षा कार्य विभाग ने निराश्रित विचरण करने वाली गौमाताओं, गौवंशों तथा गौशालाओं की समस्याओ के संबंध में मध्य प्रदेश के सभी जिला केंद्रों पर मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के नाम भोपाल कलेक्टर महोदय को 19 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा गया।
इसी क्रम में आज भोपाल शहर में भी जिला कलेक्टर महोदय एवं बैरसिया ग्रामीण में एसडीएम महोदय को जिला भोजपुर के मंडीदीप में तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन प्रतिनिधि मंडल में सोहन विश्वकर्मा क्षेत्र गौ रक्षा प्रमुख, मनोज शाही देसी गौ वंश सुरक्षा संवर्धन समिति प्रांत अध्यक्ष, डॉ सुरेंद्र सिंह क्षेत्र टोली सदस्य सहित पूजनीय महंत श्री अनिलानंद जी महाराज व अनेक साधु संत गौशाला संचालक, मातृशक्ति दुर्गावाहिनी विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।