मध्य प्रदेश में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, स्पा सेंटर से आड़ में हो रहा था देहव्यापार, 35 लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक बार फिर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। इस जिले में कई स्पा सेंटरों में आपराधिक गतिविधियां चल रही थीं जहां देह व्यापार किया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 3 स्पा सेंटरों पर छापेमारी की है, जहां से 35 युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को इन स्थानों पर कई आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है।
यहां के स्पा सेंटरों में देह व्यापार की शिकायतों के बाद पुलिस ने शहर में स्थित बिल्डिंगों की छानबीन की, जिनमें स्पा सेंटर संचालित हो रहे थे। इस छानबीन के दौरान, पुलिस ने पांडव नगर रोड पर स्थित एक बिल्डिंग में स्पा सेंटर,
छाबड़ा सिटी मार्ट के ऊपर स्थित एक बिल्डिंग में स्पा सेंटर और अनुराग कॉम्पलेक्स में स्थित थाई स्पा सेंटर पर छापा मारा है। इस छापेमारी के दौरान कई युवक और युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है।
शहडोल पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से जिले में स्पा सेंटरों में अफरा-तफरी मच गई है। पुलिस अब उन सभी युवकों और युवतियों की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।