×

MP News: चलती ट्रेन में महिला के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने कोच का दरवाजा तोड़कर आरोपी को किया गिरफ्तार

sd

MP News: चलती ट्रेन में महिला के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने कोच का दरवाजा तोड़कर आरोपी को किया गिरफ्तार

MP News: एम्पी सतना जिले में 30 वर्षीय महिला के साथ चलती ट्रेन में रेप का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा कि आरोपी की दरिंदगी से बचने के लिए पीड़िता को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में उसने आधे कपड़े और नंगे पैर किसी तरह भागकर खुद को बचाया। आरोपी की पहचान 22 वर्षीय कमलेश कुशवाहा के तौर पर हुई। वारदात के बाद आरोपी ने खुद को बचाने के लिए ट्रेन की एक खाली एसी कोच में खुद को बंद कर लिया। तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

सतना जीआरपी थाना प्रभारी एलपी कश्यप ने बताया कि महिला कटनी रेलवे स्टेशन पर एक पैसेंजर ट्रेन में चढ़ी थी। उसे सतना जिले के उचेहरा तक यात्रा करनी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन पकरिया रेलवे स्टेशन पर रुकी और रीवा जाने वाली एक विशेष ट्रेन, जो खाली चल रही थी, वो भी साथ में रुकी। इसी दौरान पीड़िता अपनी ट्रेन से उतरकर टॉयलेट जाने के लिए दूसरी ट्रेन के एसी कोच में चली गई। पैसेंजर ट्रेन में मौजूद कमलेश कुशवाहा लगातार उसका पीछा कर रहा था। जैसे ही महिला उस ट्रेन में गई तो आरोपी ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। जब स्पेशल ट्रेन चली, तो उसने पकरिया और मैहर रेलवे स्टेशनों के बीच पीड़िता संग बलात्कार किया।

मैहर जाने के दौरान महिला से रेप..

एफआईआर के मुताबिक, मैहर की 40 किमी की यात्रा के दौरान महिला के साथ तीन बार बलात्कार किया गया। पीड़िता ने ये भी बताया कि जब वे पैसेंजर ट्रेन में थी तो आरोपी ने उससे बातचीत करने की कोशिश भी की थी। उसे इस बात का एहसास नहीं हुआ कि वह स्पेशल ट्रेन में उसका पीछा कर रहा। पीड़िता ने बताया कि उसने मुझे पीछे से मारा और फिर इतनी जोर से धक्का दिया कि वह फर्श पर गिर गई। इस दौरान उसके सिर पर चोट भी लग गई। बाद में आरोपी ने उसके संग तीन बार रेप किया। जब उसने विरोध किया तो उसने जान से मारने की धमकी भी दी।

बड़ी मुश्किल से बचकर भागी थी महिला...

जब ट्रेन मैहर से लगभग 40 किमी बाद सतना में रुकी, तो महिला ने गुहार लगाई कि उसे प्यास लगी है। जैसे ही आरोपी पानी लाने के लिए प्लेटफॉर्म पर उतरा, वह कूद गई और अपनी साड़ी, सैंडल और बैग छोड़कर भागने लगी। इस दौरान रात के 8 बज रहे थे। जबलपुर आरपीएफ कमांडेंट अरुण त्रिपाठी ने कहा कि पीड़िता ने सतना स्टेशन पर एक आरपीएफ कॉन्स्टेबल के पास पहुंचीं, जिसने तुरंत आरोपी का पीछा करना शुरू किया। आरोपी को स्पेशल ट्रेन में वापस जाता देख वह भी ट्रेन में चढ़ गया लेकिन आरोपी ने एसी कोच को अंदर से बंद कर लिया।

पुलिस ने कोच का गेट तोड़कर आरोपी को पकड़ा

जबलपुर आरपीएफ कमांडेंट ने बताया कि ट्रेन को कैमा रेलवे स्टेशन पर रोका गया। इस दौरान हमारी टीमें सड़क मार्ग से वहां पहुंचीं। एसी कोच का लॉक नहीं खुल सका। टीम आरोपी के साथ ट्रेन में ही रुकी रही। जब ट्रेन रीवा रेलवे स्टेशन पहुंची, तो एक मैकेनिकल टीम ने दरवाजा खोला और जीआरपी ने सुबह 11.30 बजे के आसपास आरोपी को पकड़ लिया। अगर आरपीएफ कॉन्स्टेबल ट्रेन में नहीं चढ़ा होता, तो आरोपी भाग सकता था। पुलिस ने कहा कि आरोपी  उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का रहने वाला है। हाल ही में कटनी चला गया था। उसे सुबह करीब 4 बजे सतना लाया गया और फिर कटनी भेजा गया जहां उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 

Aaj Ka Rashifal 13 December: वृषभ, मिथुन और कर्क राशि वालों को मिलेंगे अच्छे अवसर, पढे कैसा होगा आज आपका दिन

Today Gold Price In India:भारत मे आज 13 दिसम्बर को सोने के दाम,आज का सोने का भाव?आज भारत में सोने के दाम

Petrol-Diesel Price Today 13 December 2023: घर से निकलने से पहले जाने पेट्रोल डीजल का दाम, जाने अपने शहर के पेट्रोल डीजल का भाव

Share this story

×